menu-icon
India Daily

बूढ़े डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत, आधी रात में रखी भद्दी डिमांड, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

उपासना सिंह ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनको एक डायरेक्टर ने आधी रात को होटल बुलाया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
upasana

नई दिल्ली: कपिल शर्मा शो की बुआ यानी उपासना सिंह तो आपको याद ही होंगी. इस शो के जरिए उपासना ने लोगों को काफी हंसाया. हालांकि, अब वह काफी समय से शो में नहीं दिखाई दे रही हैं और फैंस इनको काफी मिस कर रहे हैं. उपासना सिंह ने अभी हाल ही में एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसको सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

उपासना सिंह ने फिल्मों के साथ-साथ सीरियलों में भी काम किया है. उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक भयानक किस्सा शेयर किया और बताया कि मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक साउथ के बहुत बड़े डायरेक्टर हैं जिन्होंने मुझे एक फिल्म में अनिल कपूर के अपोजिट कास्ट किया था. इस खबर से मैं इतनी खुश हुई कि मैंने इसके बारे में अपने सभी रिश्तेदारों को बता दिया.

जब डायरेक्टर की गंदी हकतों की शिकार हुई थीं एक्ट्रेस

उस वक्त मैं महज 17 साल की थी मुझे चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं आज नहीं आऊंगी क्योंकि मेरे पास होटल आने का कोई साधन नहीं है, इस बात को सुनते ही उन्होंने कहा आपको लेने के लिए हम कार भेज रहे हैं. तुम्हें सिटिंग का मतलब नहीं पता फिल्मों में आने के लिए सिटिंग तो करनी पड़ेगी.

डायरेक्टर की इस बात को उपासना समझ गई और उन्होंने उनकी इस हरकत के लिए डायरेक्टर को खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद एक्ट्रेस काफी रोईं क्योंकि उनके हाथ से वो प्रोजेक्ट चला गया था. उनकी इस हरकत से मैं इतना गुस्सा थी कि मैंने उनके ऑफिस में ही उनको खूब सुनाया और कहा कि तुम मेरे पिता के समान हो और तुम मेरे बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकते हो. इस घटना के बाद उपासना कई दिन तक घर से नहीं निकलीं फिर उनकी मां ने उन्हें हिम्मत दी.