menu-icon
India Daily

अपनी पलटन के साथ धूम मचाएंगे कपिल शर्मा, The Great Indian Kapil Show के मेकर्स ने जारी किया ट्रेलर, जानें रिलीज डेट

Kapil Sharma Show: पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ अपने नए सीजन के साथ फिर लौट आया है. इसकी अनाउंसमेंट खुद मेकर्स ने की है. कपिल शर्मा का शो 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. आइए जानते हैं इस बार कौन-कौन गेस्ट के रूप में नजर आएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
The Great Indian Kapil Show
Courtesy: Instagram

The Great Indian Kapil Show: देश का पसंदीदा शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ फिर से लौटने के लिए तैयार है. ऐसे में शो और कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन बेहद खुश हैं. इस खबर की अनाउंसमेंट खुद मेकर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर की है. मेकर्स ने शो का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. कपिल शर्मा का यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा. दर्शकों ने पहले सीजन को खूब प्यार दिया था. ऐसे में अब उम्मीद है लोगों को यह सीजन भी बेहद पसंद आएगा.

हाल ही में मेकर्स ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के ट्रेलर को रिलीज किया है. ट्रेलर में कपिल अपनी पूरी टीम के साथ दिख रहे हैं. वीडियो में शो के नए सीजन में कौन-कौन गेस्ट नजर आएंगे इसकी भी झलक दिखाई है. हर बार की तरह शो की जज अर्चना पूरन सिंह हैं. ट्रेलर में  करण जौहर, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, रोहित शर्मा, रिद्धिमा कपूर साहनी, महीप कपूर और सैफ अली खान  जैसे कई बड़े-बड़े नजर आ रहे हैं.

शो की रिलीज डेट

ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है. फैंस को शो का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. मेकर्स ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज करते हुए टैगलाइन दी है, "इस बार जमेगा हिंदी सिनेमा का रंग, सुपरस्टार्स के संग". कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होगा और हर शनिवार को नए एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे.

फैंस हैं बेहद खुश

जानकारी के लिए बता दें, कपिल शर्मा का पहला सीजन शनिवार और रविवार को स्ट्रीम किया जाता था. लेकिन इस बार सिर्फ शनिवार को स्ट्रीम किया जाएगा. शो के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. इसके साथ कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट भी कर रहे हैं.