Waves summit: भारत 1 से 4 मई तक मुंबई में पहले विश्व दृश्य-श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेजबानी करने जा रहा है. इस भव्य आयोजन में दुनियाभर के शीर्ष मीडिया संस्थानों के सीईओ, फिल्मी सितारे और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वेव्स शिखर सम्मेलन के लिए सलाहकार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. इसके एक दिन बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी आधिकारिक घोषणा की.
मनोरंजन और रचनात्मकता को जोड़ने का मंच
अश्विनी वैष्णव ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह शिखर सम्मेलन दुनिया के शीर्ष मीडिया सीईओ, मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों और वैश्विक रचनात्मक प्रतिभाओं को एक मंच पर लाएगा, जो मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति को जोड़ेगा। भारत दुनिया की रचनात्मक महाशक्ति बनने की नींव रख रहा है.”
मोदी की बड़ी बैठक में शामिल हुईं जानी-मानी हस्तियां
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार शाम इस शिखर सम्मेलन को लेकर मनोरंजन और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों से चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल दिग्गज नामों में शामिल हैं:
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, चिरंजीवी, मोहनलाल, रजनीकांत, आमिर खान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, संगीतकार ए.आर. रहमान, उद्योगपति मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा.
‘वेव्स’ को भारत के दावोस के रूप में स्थापित करने की योजना
सरकार इस आयोजन को मनोरंजन जगत के लिए उसी तरह का वैश्विक मंच बनाना चाहती है, जैसा कि आर्थिक क्षेत्र के लिए ‘दावोस’ होता है. इस आयोजन के जरिए भारत की बढ़ती रचनात्मक और सांस्कृतिक शक्ति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की योजना बनाई गई है.