menu-icon
India Daily

'जाने जान' का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, करीना कपूर खान का दिखा ऐसा अंदाज

Jaane Jaan: करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभिनीत, सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'जाने जान' 21 सितंबर, 2023 को लॉन्च होगी.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
'जाने जान' का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, करीना कपूर खान का दिखा ऐसा अंदाज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने ओटीटी डेब्यू को तैयार हैं. फिल्म के बारे में अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई थी. फिल्म के नाम का खुलासा हाल ही में हुआ है. खबरों के अनुसार, इस आने वाले प्रोजेक्ट का नाम 'जाने जान' (Jaane Jaan) होगा, जिसका प्रीमियर सितंबर में नेटफ्लिक्स पर होगा.  यही नहीं अब, नेटफ्लिक्स ने भी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म के टाइटल और प्रीमियर की डेट का खुलासा कर दिया है.

जाने जान

करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभिनीत, सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'जाने जान' 21 सितंबर, 2023 को लॉन्च होगी. इस घोषणा का करीना कपूर के फैंस को लंबे समय से इंतजार था. इस आने वाले प्रोजेक्ट में बेबो बिल्कुल नए लुक में हैं, जिसे देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

नेटफ्लिक्स ने भी दी जानकारी

आपको बता दें, जयदीप अहलावत का लुक आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगा, जबकि विजय वर्मा एक हैंडसम पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म कलिम्पोंग पर आधारित है. जानकारी के लिए बता दें, नेटफ्लिक्स ने भी वीडियो शेयर कर इस प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर की

 है. यह भी पढ़ें :  आदित्य रॉय कपूर संग पोज के नाम पर अनन्या पांडे का हुआ ऐसा हाल, वीडियो वायरल