menu-icon
India Daily

'द फैमिली मैन' के एक्टर की हुई मौत, झरने के किनारे मिली थी लाश; परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

अपकमिंग सीरिज 'द फैमिली मैन 3' में एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर रोहित बसफोर रविवार, 27 अप्रैल की दोपहर को गुवाहाटी के पास गरभंगा झरने में मृत पाए गए. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Family Man 3 actor Rohit Basfore Dies
Courtesy: Social Media

Family Man 3 actor Rohit Basfore Dies: मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की पॉपुलर सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ में नजर आए रोहित बसफोर की मौत हो गई है. एक्टर रविवार शाम को असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास मृत पाए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित बसफोर  कुछ महीने पहले मुंबई से गुवाहाटी लौटे थे. 

उनके परिवार ने दावा किया कि वह रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकले थे. हालांकि, शाम को परिवार के सदस्यों का उनसे संपर्क टूट जाने के बाद चिंता बढ़ गई. घंटों बाद, एक दोस्त ने परिवार को दुर्घटना की सूचना दी. फिर रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

परिवार ने लगाया हत्या आरोप

अब, रोहित बसफोर के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. एक्टर  हाल ही में एक पार्किंग विवाद में शामिल थे  जिसके दौरान तीन व्यक्तियों - रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर ने  उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. एक्टर के रिश्तेदारों ने एक जिम मालिक अमरदीप का भी नाम लिया है, जिसने बसफोर को आउटिंग पर बुलाया था. 

शरीर पर कई चोट के निशान

जबकि आगे की जांच चल रही है, पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिनेता के शरीर पर कई चोट के निशान थे. एक अधिकारी ने कहा, 'सोमवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव परीक्षण किया गया. शरीर पर कई चोटें पाई गईं, जिसमें उसके सिर, चेहरे और अन्य हिस्सों पर घाव शामिल हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन चारों आरोपी फरार हैं.' 

फैमिली मैन के सेट की फोटो की थी शेयर

पिछले साल से ही रोहित ने फैमिली मैन के सेट से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. पिछले साल नवंबर में जयदीप अहलावत और दलीप ताहिल के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'खुशकिस्मत हूं, इतना बढ़िया अनुभव पाकर.' इसके साथ साल की शुरुआत में उन्होंने अपकमिंग शो के सेट से अपने साथियों के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'फैमिली मैन 3 के सेट पर. यह एक शानदार अनुभव था और मुझे हमेशा नई चीजें सीखने में मजा आता है.'