The Diplomat Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही एक दमदार राजनीतिक थ्रिलर 'द डिप्लोमैट' में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रही है. इस फिल्म में सादिया खतीब, शारिब हाशमी, रेवती और कुमुद मिश्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी साल 2017 में भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह द्वारा किए गए एक ऐतिहासिक मिशन पर आधारित है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में फंसी एक भारतीय महिला को सुरक्षित भारत वापस लाने में अहम किरदार निभाया था. यह एक तनावपूर्ण कूटनीतिक संघर्ष था, जिसमें रणनीति, धैर्य और बुद्धिमत्ता की असली परीक्षा हुई.
ट्रेलर की शुरुआत पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में एक भारतीय मुस्लिम महिला के प्रवेश से होती है, जो दावा करती है कि उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई और वह भारत लौटना चाहती है। जॉन अब्राहम, जो कि भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह का किरदार निभा रहे हैं, पहले इस बात पर विश्वास नहीं करते, लेकिन बाद में उसे भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि युद्ध से ज्यादा ताकतवर कूटनीति और बातचीत होती है.
'द डिप्लोमैट' में जॉन अब्राहम एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो रणनीति, बुद्धिमत्ता और सूझबूझ से हालात को संभालता है. अपने रोल के बारे में बात करते हुए, जॉन ने कहा, 'कूटनीति एक ऐसा युद्धक्षेत्र है, जहां शब्दों का वजन हथियारों से अधिक होता है. जे.पी. सिंह का किरदार निभाना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव था. उज्मा की कहानी भारत की शक्ति और साहस का प्रतीक है, और इसे पर्दे पर जीवंत करने का अवसर पाकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं.'
7 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म जॉन अब्राहम के करियर में एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है. इस फिल्म का निर्माण कई बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है. 16 जनवरी को जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया था, जिसमें वह एक शानदार सूट में नजर आ रहे थे और उनकी प्रसिद्ध शेवरॉन मूंछें दिखाई दे रही थीं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'साहस और कूटनीति की इस कहानी को जीवंत करने का सम्मान मिला है.' इसके बाद, जब फिल्म का टीजर जारी हुआ, तो जॉन ने लिखा, 'कुछ युद्ध सेना से लड़े जाते हैं, और कुछ सिर्फ नीति से! #TheDiplomat दुनिया भर में 7 मार्च को रिलीज हो रही है.'