menu-icon
India Daily

The Diplomat teaser: 'ये पाकिस्तान है, आदमी हो या घोड़ा...सीधा नहीं चलता... हमेशा ढाई कदम', 'द डिप्लोमैट' के टीजर में जॉन अब्राहम का जलवा

जॉन अब्राहम की इस नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' के टीजर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और उत्साह का संचार किया है. यह फिल्म भारतीय कूटनीति की बारीकियों और उसके महत्व को दर्शाती है. जॉन अब्राहम का नया किरदार निश्चित रूप से फिल्म प्रेमियों को प्रभावित करेगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
The Diplomat teaser
Courtesy: Social Media

The Diplomat teaser: हिंदी सिनेमा के एक्टर जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' का टीजर आज रिलीज किया गया है. यह फिल्म शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है और इसमें जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खतीब, रेवती और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. जहां उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों जैसे 'सत्यमेव जयते', 'पठान' और 'वेदा' में एक्शन और ताकत से अपने किरदारों को जीवंत किया है, वहीं इस बार उनका किरदार अपनी शारीरिक क्षमता से नहीं, बल्कि अपनी बुद्धि और प्रभावशाली शब्दों से लोगों पर असर डालता हुआ दिखेगा. इस फिल्म में उनका किरदार एक भारतीय राजनयिक जेपी सिंह का है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की, उस्मा (सादिया खतीब) को वापस लाने के मिशन पर हैं. टीजर में जॉन अब्राहम का यह किरदार न केवल बौद्धिक रूप से चुनौतीयां है, बल्कि यह एक वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित भी है, जहां वह अपनी पूरी कूटनीति क्षमता का इस्तेमाल करते हुए एक जटिल मामले को सुलझाते हैं.

फिल्म के टीजर की शुरुआत

टीजर की शुरुआत एक जरुरी क्लिप से होती है, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर यह कहते हैं कि भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान सबसे महान राजनयिक थे. यह संवाद फिल्म की कूटनीतिक और राजनीतिक दिशा को साफ करता है. इसके बाद, जॉन अब्राहम पर फोकस किया जाता है, जो भारतीय राजनयिक जेपी सिंह के रूप में एक अहम किरदार निभा रहे हैं. 

'द डिप्लोमैट' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्क्रिप्ट रितेश शाह द्वारा लिखी गई है, जो पहले भी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. फिल्म का डायरेक्शन और लेखन दोनों ही इस फिल्म को बेहद दिलचस्प और सशक्त बनाते हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म 

यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाली है, जो कूटनीतिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित है. फिल्म 'द डिप्लोमैट' का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, समीर दीक्षित, जतिश वर्मा और राकेश डांग द्वारा किया गया है. यह टीम एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो दर्शकों को सशक्त संदेश देने वाली होगी.