Rakesh Maria Biopic: 'द डिप्लोमैट' में जॉन अब्राहम ने IFS जेपी सिंह बनकर दर्शकों के दिलों में अच्छी-खासी छाप छोड़ी है. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है. अब एक बार फिर जॉन अब्राहम अपने बेहतरीन किरदार के साथ नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर बायोपिक में नजर आने वाले हैं. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी और जॉन अब्राहम ने इस एक्शन फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है.
IFS जेपी सिंह बनने के बाद अब इस बायोपिक में नजर आएंगे जॉन अब्राहम
रोहित शेट्टी जॉन अब्राहम के साथ एक नए के साथ एक्शन फिल्मों में वापसी कर रहे हैं, जो मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की आत्मकथा पर आधारित है. सुपर कॉप की आत्मकथा 'लेट मी से इट नाउ' पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी. यह रोहित शेट्टी की पहली जीवनी पर आधारित फिल्म होगी.
Jab har raasta tha band, humaarey Bharat ne ummeed ko zinda rakha. A true story of courage. Watch it unfold on the big screen. #TheDiplomatTrailer out now!
🔗- https://t.co/Bt69nxeBBz
Releasing worldwide on 7th March.@sadiakhateeb #BhushanKumar #KrishanKumar @vipuldshahopti…
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 14, 2025
रोहित शेट्टी एक्शन फिल्मों का निर्देशन करने के लिए वापस आ गए हैं. जी हां रोहित शेट्टी एक खास प्रोजेक्ट के लिए जॉन अब्राहम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी जल्द ही एक फिल्म पर काम करना शुरू करेगी, जो मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक होगी.
बॉम्बे बम धमाकों और 26/11 के हमलों को दिखाया जाएगा
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 18 अप्रैल को ट्रॉम्बे के एसेल स्टूडियो में फ्लोर पर जाएगी. निर्देशक ने फिल्म के लिए चार महीने का शेड्यूल बनाया है और इसका एक हिस्सा जून के अंत तक फिल्माया जाएगा. फिल्म निर्माता अपनी पहली वास्तविक जीवन की कहानी बनाने की कोशिश करेंगे, जो कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर बनेगी. राकेश मारिया का जीवन एक थ्रिलर की तरह है, इसमें 1993 के बॉम्बे बम धमाकों और 26/11 के हमलों की उनकी जांच से लेकर अंडरवर्ल्ड के साथ उनके टकराव तक कई चीजें हैं.'