The Diplomat Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'डिप्लोमैट' का यूटर्न, छावा ने चटाई धूल
जॉन अब्राहम की फिल्म 'डिप्लोमैट' अब अपने दूसरे हफ्ते में है. फिल्म ने अपने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. दरअसल, दूसरे वीकेंड पर इसने अच्छी रफ्तार पकड़ी और दूसरे शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

The Diplomat Collection Day 12: जॉन अब्राहम की फिल्म 'डिप्लोमैट' अब अपने दूसरे हफ्ते में है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और एक भारतीय लड़की की कहानी है जिसे एक सरकारी अधिकारी की मदद से पाकिस्तान से बचाकर भारत लाया जाता है. जॉन ने फिल्म में राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभाया है और इसके लिए हर तरफ उनकी तारीफ भी की जा रही है.
फिल्म ने अपने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. दरअसल, दूसरे वीकेंड पर इसने अच्छी रफ्तार पकड़ी और दूसरे शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट
सैकनिल्क के मुताबिक, पहले हफ्ते के आखिर तक फिल्म ने 19.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन दूसरे शनिवार और रविवार को इसने अच्छी रफ्तार देखी गई. शनिवार को इसने 2.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को इसने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और फिल्म ने केवल 90 लाख रुपये कमाए.
इस तरह, मंगलवार को 12वें दिन भी इसमें और गिरावट देखी गई. फिल्म ने 85 लाख रुपये कमाए. इस तरह, फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन ₹27.40 करोड़ की कमाई की है.
विक्की कौशल की छावा ने चटाई धूल
जबकि विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' अपने 6वें हफ्ते में है, फिर भी फिल्म 'डिप्लोमैट' से आगे है और बेहतर प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपने छठे शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर लगभग 8 करोड़ रुपये कमाए. सोमवार को भी यह आंकड़ा 'डिप्लोमैट' से बेहतर रहा. फिल्म ने अपने 6वें सोमवार को 1.75 करोड़ रुपये कमाए. 6वें मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.5 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह, फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 586.35 करोड़ रुपये है.
डिप्लोमैट का दिनवार कलेक्शन
दिन 1 [पहला शुक्रवार]: ₹ 4 करोड़
दिन 2 [पहला शनिवार]: ₹ 4.65 करोड़
दिन 3 [पहला रविवार]: ₹ 4.65 करोड़
दिन 4 [पहला सोमवार]: ₹ 1.5 करोड़
दिन 5 [पहला मंगलवार]: ₹ 1.45 करोड़
दिन 6 [पहला बुधवार]: ₹ 1.5 करोड़
दिन 7 [पहला गुरुवार]: ₹ 1.4 करोड़
सप्ताह 1 कलेक्शन ₹ 19.15 करोड़
दिन 8 [दूसरा शुक्रवार]: ₹ 1.25 करोड़
दिन 9 [दूसरा शनिवार]: ₹ 2.35 करोड़
दिन 10 [दूसरा रविवार] ₹ 2.75 करोड़
दिन 11 [दूसरा सोमवार] ₹90 लाख
दिन 12 (दूसरा मंगलवार) ₹85 लाख
कुल ₹27.40 करोड़
Also Read
- Hazaribagh News: रामनवमी मंगला जुलूस के दौरान नारेबाजी, लोगों पर जमकर बरसाए पत्थर; किस बात पर हुआ विवाद?
- ‘बिहार से पानी चुराना चाहती है सरकार…’ कांग्रेस नेता कन्हैया का अजीबोगरीब बयान
- लोकसभा से पास हुआ नया फाइनेंस बिल, हुए 35 बदलाव, वित्त मंत्री बोलीं- WhatsApp मैसेज से पकड़ी गई 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी