menu-icon
India Daily

The Diplomat Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘द डिप्लोमैट’ का बोलबाला, जॉन अब्राहम ने होली पर मारी बाजी!

14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. फिल्म ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘द डिप्लोमैट’ ने अपने पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
The Diplomat Box Office Collection Day 1
Courtesy: T Series

The Diplomat Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म को अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं, लेकिन शुरुआती दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन धीमा रहा.

फिल्म ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘द डिप्लोमैट’ ने अपने पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म की ओपनिंग 1.5 करोड़ रुपये थी, लेकिन शाम के शो में दर्शकों की अच्छी संख्या के चलते आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच गया.

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जॉन अब्राहम की आखिरी सफल सोलो-लीड फिल्म ‘बाटला हाउस’ (2019) थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद उनकी कई फिल्में, जैसे ‘मुंबई सागा’, ‘पागलपंती’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘अटैक’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘वेद’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं.

हालांकि, जॉन को ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में देखा गया, लेकिन यह पूरी तरह से शाहरुख खान की ग्रैंड कमबैक फिल्म थी, जिसकी वजह से उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.

होली की वजह से धीमी शुरुआत?

फिल्म होली के मौके पर रिलीज हुई थी, लेकिन यह त्योहार दर्शकों के थिएटर जाने के लिए आदर्श समय नहीं होता. लोग दिनभर रंग खेलने में व्यस्त रहते हैं, इसलिए सुबह और दोपहर के शो में दर्शकों की संख्या कम रही. हालांकि, शाम के शो से फिल्म को बढ़त मिली. अब शनिवार और रविवार को फिल्म के लिए टिकट खिड़की पर उछाल दिखाना बेहद जरूरी होगा.

अगर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो यह अपने पहले वीकेंड में 13-15 करोड़ रुपये कमा सकती है. अगर गिरावट आई, तो कुल कलेक्शन 10 करोड़ रुपये तक सीमित रह सकता है, जो निराशाजनक होगा.

फिल्म का बजट 

‘द डिप्लोमैट’ का कुल बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 60-70 करोड़ रुपये का बिजनेस करना होगा. खुशखबरी यह है कि अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है. सिकंदर के आने तक ‘द डिप्लोमैट’ के पास बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकने का अच्छा मौका रहेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म लॉन्ग रन में कितनी कमाई करती है और क्या यह जॉन अब्राहम के लिए एक सफल सोलो हिट साबित होगी या नहीं.