The Diplomat Box Office Collection: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द डिप्लोमैट' चर्चा में बनी हुई है. जॉन अब्राहम की यह फिल्म होली के मौके पर 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जॉन अब्राहम और सादिया खातीब की फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने सिनेमाघरों में अपने पांच दिन पूरे कर लिए हैं.
टी सीरीज और जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी द डिप्लोमैट ने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.2 करोड़ रुपए कमाए. एक दिन पहले, जॉन अब्राहम और सादिया खातीब अभिनीत इस फिल्म ने भारत में 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस राजनीतिक थ्रिलर ने ओपनिंग वीकेंड में 13.25 करोड़ रुपए कमाए.
पांचवें दिन को जोड़ने के बाद द डिप्लोमैट का कुल कलेक्शन 15.7 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म को पहले हफ्ते को शानदार तरीके से खत्म करते हुए अच्छी कमाई करने के लिए मजबूत पुश की जरूरत है.
शिवम नायर द्वारा निर्देशित, द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम रियल लाइफ के भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त (Deputy High Commissioners) हैं. सादिया खतीब को उज्मा अहमद के रूप में लिया गया है, जो एक ऐसी महिला है जो भारत में प्रत्यावर्तन की मांग करते हुए एक भारतीय नागरिक होने का दावा करती है. फिल्म में कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
कुमुद मिश्रा एक वरिष्ठ राजनयिक वकील, एन.एम.सैय्यद की भूमिका निभा रहे हैं. शारिब हाशमी के किरदार का नाम तिवारी है जो पाकिस्तान में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के रूप में काम करता है.