John Abraham Best Kiss: जॉन अब्राहम अभी तक फिल्मों कई एक्ट्रेस के साथ किस सीन दे चुके हैं. हालांकि एक्टर को किसी भी हीरोइन या अपनी बीवी के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान की किस सबसे अच्छी लगती है. चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन एक्टर है?
जॉन अब्राहम को इस एक्टर की Kiss लगती है सबसे बेस्ट
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की हालिया फिल्म 'द डिप्लोमैट' को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म में सादिया खतीब भी अहम भूमिका में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि उनका सबसे बेहतरीन किस उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ नहीं बल्कि एक बड़े बॉलीवुड एक्टर के साथ था.
जॉन अब्राहम इंडस्ट्री में अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. कॉफी विद करण 3 में उन्होंने कहा था कि वह 'बेड-ब्रेकर' हैं. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने अपनी सबसे बेहतरीन किस के बारे में बताया और बताया कि यह किस उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के साथ नहीं थी.
'शाहरुख खान के साथ मेरी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन किस'
जॉन अब्राहम को पठान की सक्सेस पार्टी की एक तस्वीर दिखाई गई जिसमें शाहरुख खान उनके गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर अपने विचार शेयर करते हुए जॉन ने कहा, "यह शायद मेरी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन किस है और यह शाहरुख खान से है, किसी महिला से नहीं. यह पठान की सक्सेस पार्टी में था. शायद यह मेरे साथ काम करने वाले सबसे बेहतरीन को-स्टार्स में से एक है."
जॉन अब्राहम की बात करें तो एक्टर को पठान में उनके अभिनय के लिए लोगों से खूब प्यार मिला था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी थे. अब फैंस उनके किरदार जिम के स्पिन-ऑफ को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.