The Bhootnii Vs Raid 2: संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म भूतनी इस शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने आखिरी समय में फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला किया. अब 'द भूतनी' 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह ध्यान देने वाली बात है कि संजय दत्त की फिल्म अब मजदूर दिवस यानी महाराष्ट्र दिवस पर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' से क्लैश करेगी. 'भूतनी' की रिलीज डेट बदली संजय दत्त ने एक्स पर 'भूतनी' की नई रिलीज डेट का खुलासा किया.
Also Read
- Good Bad Ugly Collection Day 5: अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने 5वें दिन किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, छापे इतने नोट
- Divyanka Tripathi Divorce Rumoured: शादी के 9 साल बाद दिव्यांका त्रिपाठी से तलाक ले रहे विवेक दहिया? एक्टर ने बता दिया सच
- Jaat Box Office Collection Day 5: मंडे को सनी देओल की 'जाट' ने मचाया धमाल, फिल्म ने पांचवें दिन कर ली इतनी कमाई
Insaan mohabbat wali date fix kar sakta hai, bhootnii ke aane ki nahi... woh kab aayegi, kaise aayegi, yeh sirf wahi jaanti hai! 💀
Laga tha 18th April ko aayegi lekin ab aa rahi hai 1st May ko, taiyaar rehna! 👀
#TheBhootnii– in cinemas 1st May 2025! ✨@roymouni… pic.twitter.com/SQoKoaUUIl
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 14, 2025
उन्होंने नई रिलीज डेट के साथ हॉरर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया. एक्टर ने लिखा, 'इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है. लग रहा था कि 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना! #द भूतनी- 1 मई को सिनेमाघरों में 2025.'
'द भूतनी' की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस
बता दें कि 'भूतनी' का अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' से जबरदस्त क्लैश होने वाला है. आपको बता दें कि अजय देवगन और संजय दत्त दोनों काफी अच्छे दोस्त है. इसलिए दोनों एक दूसरे की फिल्मों से क्लैश होने के बावजूद एक दूसरे की फिल्मों का सपोर्ट करेंगे.
फिल्म का 'रेड 2' से होगा क्लैश
'भूतनी' का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसमें सनी सिंह, पलक तिवारी, निक और आसिफ खान भी लीड रोल में हैं. वहीं 'रेड 2' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. यह अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का सीक्वल है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी लीड रोल में हैं.