menu-icon
India Daily

The Bhootnii Trailer: बॉक्स ऑफिस पर इस दिन 'भूतनी' बनकर डराएगी मौनी रॉय! सामने आया 'द भूतनी' का खौफनाक ट्रेलर

हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का खौफनाक ट्रेलर सामने आ गया है. इस मूवी में संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी नजर आने वाले हैं. 'द भूतनी' की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bhootnii Trailer
Courtesy: social media

The Bhootnii Trailer: हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का खौफनाक ट्रेलर सामने आ गया है. इस मूवी में संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी नजर आने वाले हैं. 'द भूतनी' की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी ने अभिनय किया है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में डर, रोमांस और मजेदार पंचलाइनें है. 

सामने आया 'द भूतनी' का खौफनाक ट्रेलर

फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका ट्रेलर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर प्रीमियर होगा. निर्माताओं ने 29 मार्च को ट्रेलर को जारी करते हुए सोशल मीडिया पर यह अनाउंस किया. फिल्म 'द भूतनी' के कलाकारों में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और यूट्यूबर बेयूनिक शामिल हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर 'भूतनी' बनकर डराएगी मौनी रॉय!

ट्रेलर में संजय दत्त ने भूत भगाने वाले के रोल में नजर आ रहे हैं और उनका एक्शन-पैक किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर की शुरुआत में उनका शक्तिशाली अवतार और स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस है. इसके बाद मौनी रॉय भूतनी की भूमिका में नजर आती हैं, जो मोहब्बत नाम के किरदार के रूप में दिखती हैं. दिलचस्प बात यह है कि मौनी ने एकता कपूर के शो 'नागिन' का भी एक मजेदार ट्विस्ट भी दिया है.

इस फिल्म में सिर्फ हॉरर और हंसी नहीं, बल्कि रोमांस भी देखने को मिलेगा. पलक तिवारी और सनी सिंह की जोड़ी में रोमांटिक कहानी दिखेगी, जिसके लिए दर्शक पहले से ही उत्सुक हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है और दीपक मुकुट ने इसे प्रोड्यूस किया है. 'द भूतनी' हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन कॉम्बो साबित हो सकती है और यह फिल्म दर्शकों को काफी मजेदार लगने वाली है.