menu-icon
India Daily

49 साल पुरानी वो फिल्म, जिसे 150 देशों ने किया बैन, विवादों में घिरा हर सीन

कई फिल्में विभिन्न कारणों से विभिन्न देशों में प्रतिबंधित की जाती हैं. आज हम एक ऐसी फिल्म की चर्चा करेंगे, जिसे 150 देशों में बैन किया गया था. इसके बावजूद, इसने अपने बजट से कई गुना अधिक कमाई की.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Banned Movies
Courtesy: Social Media

Banned Movies: दुनिया में कई फिल्में बनीं, जिनको किसी न किसी कारण विवादों का सामना करना पड़ा. लेकिन कुछ फिल्में इतनी बोल्ड और विवादास्पद होती हैं कि उन्हें बैन करने की मांग उठने लगती है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे 1-2 नहीं बल्कि 150 देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया था. बावजूद इसके, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की.

1975 में रिलीज हुई थी 'सालो, या सोडोम के 120 दिन'

आपको बता दें कि 1975 में रिलीज हुई यह इटैलियन फिल्म 'Salò, or the 120 Days of Sodom' अब तक की सबसे विवादास्पद फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर पियर पाओलो पासोलिनी ने किया था. यह कहानी मार्क्विस डी साडे के 1785 के उपन्यास 'The 120 Days of Sodom' पर आधारित थी, लेकिन इसे द्वितीय विश्व युद्ध के समय में सेट किया गया था. इस फिल्म में दिखाए गए अत्याचार और हिंसा ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया.

कहानी जिसने दुनियाभर में मचा दिया तहलका

वहीं फिल्म की कहानी चार अमीर और भ्रष्ट लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 18 किशोरों का अपहरण कर उन्हें अपनी क्रूर इच्छाओं का शिकार बनाते हैं. फिल्म में बलात्कार, हत्या और यातनाओं के ऐसे दृश्य दिखाए गए, जो किसी भी इंसान को विचलित कर सकते हैं. इसमें अपहरण किए गए बच्चों पर अनैतिक और बर्बर अत्याचार होते हैं, जिनमें ऐनल रेप और मानसिक प्रताड़ना जैसी घटनाएं भी शामिल थीं.

150 देशों में हुआ बैन, निर्देशक की हत्या

बताते चले कि फिल्म में दिखाए गए बेहद क्रूर और अश्लील दृश्यों के चलते इसे कई देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया में यह फिल्म 1993 तक बैन रही, फिर 1998 में दोबारा इसे प्रतिबंधित कर दिया गया. खास बात यह रही कि इसके निर्देशक पियर पाओलो पासोलिनी अपनी फिल्म का बचाव भी नहीं कर सके, क्योंकि रिलीज के तुरंत बाद ही उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में कई प्रमुख कलाकारों ने काम किया, जिनमें पाओलो बोनाचेली, जियोर्जियो काताल्दी, उबर्टो पाओलो क्विंटावाले और एल्डो वल्लेटी शामिल थे. इनके अलावा, कैटरिना बोराटो, एल्सा डी जियोर्गी, हेलेन सर्जेर और सोनिया सवियांग ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं.

बैन के बावजूद फिल्म ने की तगड़ी कमाई

इस फिल्म पर दुनिया भर में पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 6 लाख डॉलर (5.20 करोड़ रुपये) था, जबकि इसकी अंतरराष्ट्रीय कमाई लगभग 1.8 मिलियन डॉलर (15.60 करोड़ रुपये) के आसपास रही.

अब भी सबसे विवादित फिल्मों में शामिल

इसके अलावा, आज भी 'Salò, or the 120 Days of Sodom' को सिनेमा के इतिहास में सबसे विवादित फिल्मों में गिना जाता है. इसकी कहानी और दृश्यों के कारण इसे देखना हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि, फिल्म ने समाज की क्रूर सच्चाइयों को दर्शाने का प्रयास किया था, लेकिन इसकी प्रस्तुति इतनी भयावह थी कि इसे दुनिया के कई देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया.