इफ्तार पार्टी में विजय थलापति ने किया था मुसलमानों का अपमान? जानें क्यों हुआ था विवाद
तमिल एक्टर विजय थलापति ने हाल ही में इफ्तार पार्टी रखी थी. लेकिन इसके बाद एक्टर विवादों में फंस गए हैं. तमिलनाडु सुन्नत जमात ने अभिनेता के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि उन्होंने इफ्तार पार्टी में मुसलमानों का अपमान किया है.
Vijay Thalapathy Controversy: तमिल एक्टर विजय थलापति ने हाल ही में इफ्तार पार्टी रखी थी. लेकिन इसके बाद एक्टर विवादों में फंस गए हैं. तमिलनाडु सुन्नत जमात ने अभिनेता के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि उन्होंने इफ्तार पार्टी में मुसलमानों का अपमान किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु सुन्नत जमात ने अब अभिनेता के खिलाफ चेन्नई पुलिस आयुक्त के कार्यालय में मुसलमानों की भावनाओं का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.
इफ्तार पार्टी में विजय थलापति ने किया मुसलमानों का अपमान?
इफ्तार पार्टी को लेकर विजय के खिलाफ आरोप मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु सुन्नत जमात के कोषाध्यक्ष सैयद कौस ने कहा है कि कार्यक्रम का आयोजन खराब तरीके से किया गया था और इसमें इफ्तार की सच्ची भावना का पालन नहीं किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनका उपवास या इफ्तार के धार्मिक महत्व से कोई संबंध नहीं था, जिससे यह कदम समुदाय का अपमान है. सैयद ने सुरक्षा उपायों की भी आलोचना की, जिसमें कहा गया कि विजय के विदेशी सुरक्षाकर्मियों ने उपस्थित लोगों के साथ असम्मानजनक व्यवहार किया.
बताते चलें कि वेंकट प्रभु की 2024 की एक्शन फिल्म 'द गोट' में आखिरी बार नजर आए. विजय अब एच विनोथ की जन नायकन पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, ममिता बैजू और बॉबी देओल भी हैं.
Also Read
- Kartik Aaryan Girlfriend: किसे डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन? मां ने कंफर्म किया रिश्ता, मिल गई डॉक्टर बहू!
- रोल्स रॉयस कलिनन के मालिकों में शामिल हुईं Urvashi Rautela, बनीं ₹12 करोड़ की कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस
- Sonu Nigam: IIFA 2025 में नहीं मिला बेस्ट सिंगर का नॉमिनेशन, सोनू निगम ने कसा तंस, निशाने पर राजस्थान सरकार