menu-icon
India Daily

तेलुगु फिल्म निर्माता केपी चौधरी ने अवसाद के कारण की आत्महत्या: पुलिस

तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) के कारण आत्महत्या कर रहे हैं और उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
KP CHAUDHARY
Courtesy: Pinterest

अधिकारियों के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के निर्माता 44 वर्षीय चौधरी बीते कुछ दिनों से अवसाद में थे.

फिल्म निर्माता का शव सोमवार को उत्तर गोवा जिले के सिओलिम गांव में स्थित एक किराए के मकान के कमरे में मिला.

पुलिस को मृतक के बेडरूम से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. नोट में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी आत्महत्या का कारण अवसाद है और किसी को भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चौधरी ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उनका शव उनकी मां को सौंप दिया जाए जो तमिलनाडु में रहती हैं.

सोमवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बंबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

अधिकारी ने बताया कि चौधरी के परिवार के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘हम उनके परिवार के आज गोवा पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं.’

वर्ष 2023 में साइबराबाद विशेष अभियान टीम ने चौधरी को मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)