menu-icon
India Daily

चेन्नई में तेलुगु अभिनेता बॉबी सिम्हा की कार ने 6 वाहनों को टक्कर मारी, 3 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन मोटरसाइकिलों, दो ऑटोरिक्शा और एक अन्य कार से टकरा गई. हादसे के समय बॉबी सिम्हा कार में मौजूद नहीं थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Telugu actor Bobby Simha car hits 6 vehicles in Chennai 3 injured driver arrested

शुक्रवार शाम (18 अप्रैल) को चेन्नई के आलंदूर क्षेत्र में एक बड़े सड़क हादसे में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तेलुगु अभिनेता बॉबी सिम्हा की कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके चलते तीन लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त एक्टर की कार उनके ड्राइवर पुष्पराज चला रहे थे और वो कार से एककडुथंगल से चेन्नई एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. चेन्नई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यह हादसा काठीपारा फ्लाईओवर से आलंदूर मेट्रो स्टेशन के पास उतरते समय हुआ. 

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन मोटरसाइकिलों, दो ऑटोरिक्शा और एक अन्य कार से टकरा गई. हादसे के समय बॉबी सिम्हा कार में मौजूद नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और तीन घायल मोटरसाइकिल सवारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि घायलों को मामूली चोट आई हैं.

ड्राइवर पर कार्रवाई

अभिनेता के ड्राइवर पुष्पराज को लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ तेज रफ्तार, नशे में ड्राइविंग और लापरवाही से चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वाहन से संबंधित दस्तावेज या बीमा में कोई अनियमितता तो नहीं थी.

बॉबी सिम्हा का करियर
बॉबी सिम्हा, जिन्हें 2014 में फिल्म 'जिगरथंडा' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल ही में वे कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' में सीबीआई अधिकारी प्रमोद कृष्णास्वामी की भूमिका में नजर आए थे. आंध्र प्रदेश में जन्मे सिम्हा ने 'पिज्जा', 'सूधु कव्वुम', 'नेरम', 'बैंगलोर नाटकल' और 'थिरुत्तु पायले 2' जैसी तमिल फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु और मलयालम सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है.