menu-icon
India Daily

एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत, लोअर कोर्ट ने भेजा था 14 दिन की जेल

तेलुगू और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई संध्या थियेटर में भगदड़ की घटना में एक महिला की मौत के बाद हुई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Allu Arjun
Courtesy: X@alluarjun

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन को हाल ही में तेलंगाना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने शुक्रवार को तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी, जिन्हें 4 दिसंबर को हैदराबाद में उनकी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर में भगदड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.

इससे पहले अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद नागपल्ली कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उनकी जमानत पर सुनवाई के दौरान अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था. तेलंगाना हाई कोर्ट की सिंगल बेंच की जज जुव्वाडी श्रीदेवी ने कहा कि हम कुछ समय के लिए अंतरिम जमानत देंगे. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस बीच उन्हें उचित उपाय अपनाने देंगे. सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि हमें (मृत महिला के) परिवार के प्रति सहानुभूति है. हालांकि, जज ने पूछा कि क्या आरोपी पर दोष मढ़ा जा सकता है.

जानें अंतरिम बेल के दौरान HC ने क्या कहा?

तेलंगाना हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लगता कि इसमें कथित अपराध के तत्व शामिल हैं. जज ने आगे कहा कि वह एक अभिनेता है, उसे उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता. इस धरती के नागरिक के रूप में उसे भी जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार है. जबकि, अल्लू अर्जुन के वकील का कहना है कि उनके साथ एक साधारण व्यक्ति की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए, सिर्फ इसलिए कोई विशेष व्यवहार नहीं मांगा जाना चाहिए क्योंकि वह एक अभिनेता हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले फ़िल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां लोग एडवांस में टिकट खरीदकर फिल्म देखने पहुंचे थे. अल्लू अर्जुन की टीम ने अचानक वहां उनके जाने का कार्यक्रम बनाया और उनके सिनेमाघर पहुंचते ही प्रशंसकों में उन्हें देखने के लिए भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान वहां एक महिला की मौत हो गई. इसे लेकर अल्लू अर्जुन समेत कई लोगों के नाम पर शिकायत दर्ज की गई थी.

अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये देने का किया था ऐलान

वहीं, अल्लू अर्जुन ने हाल ही में संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना को लेकर अपने खिलाफ लगे मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अल्लू अर्जुन ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को खारिज करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

अपनी याचिका में एक्टर ने कहा था कि उन्होंने पहले ही थियेटर में आने की सूचना दे दी थी और महिला की मौत से उनका कोई लेना-देना नहीं है. महिला की मौत की घटना पर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें इस घटना का बेहद दुख है. जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये देने की भी घोषणा की थी.