menu-icon
India Daily

'Kalki 2898 AD' का बेसब्री से इंतजार कर रहे सिने प्रेमियों को झटका, सरकार ने बढ़ा दिए टिकट के दाम

नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसकी टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर देश नहीं विदेश में भी क्रेज देखने को मिल रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kalki 2898 AD
Courtesy: SOCIAL MEDIA

 Kalki 2898 AD Movie: नाग अश्विन की साइ-फाइ फिल्म कल्कि 2898 AD को लेकर सिने प्रेमियों में काफी बज देखने को मिल रहा है. देश नहीं विदेशों में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. कल्कि फिल्म के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इस अवसर को तुरंत भुनाने का फैसला किया है और तेलंगाना सरकार ने भी इसमें फिल्म निर्माताओं का साथ दिया है.

बढ़ाई गई कल्कि के टिकट की कीमत

तेलंगाना सरकार ने पहले सप्ताह के लिए फिल्म के लिए एक्ट्रा शो और टिकट की कीमतें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. यानी सिने प्रेमियों को अब इस फिल्म को देखने के लिए महंगी टिकट खरीदनी पड़ेगी.

कितनी बढ़ाई गई टिकट की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक पहले आठ दिनों (27 जून से 4 जुलाई तक) के लिए फिल्म कल्कि की टिकट में सिंगल स्क्रीन के लिए 70 रुपए और मल्टीप्लेक्स के लिए 100 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं फिल्म का पहला शो सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हो जाएगा.

कीमत बढ़ने से मूवी लवर्स परेशान
एक्ट्रा शोज बढ़ाना तो ठीक है लेकिन टिकट की कीमतों ने मूवी लवर्स को परेशान कर दिया है. इनमें से कुछ का कहना है कि कीमतें बढ़ाए जाने से फिल्म की कमाई पर विपरीत असर पड़ सकता है.

सोशल मीडिया पर तेलंगाना सरकार के फैसले को लेकर कई मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा- तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पहले ही शुरुआती ओटीटी रिलीज के कारण संघर्ष कर रही है, ऐसे में क्या यह कदम सही होगा.

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- टिकट की कीमतें बढ़ने से लोग अवैध तरीके से इस फिल्म को देखने की कोशिश कर सकते हैं.

वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा- 'मेरे ख्याल से टिकट के दाम बढ़ने से यह फिल्म मर सकती है. कल्कि का टिकट बहुत महंगा है, अगर फिल्म अच्छी है और अगर उन्हें लगता है कि फिल्म की कहानी अच्छी है तो उन्हें इस फिल्म को रेग्यूलर कीमत पर रिलीज करना चाहिए.'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिया-'हमें अपने सिनेमा की पहुंच हर किसी के लिए आसान और किफायती बनानी चाहिए.'