menu-icon
India Daily

इस साल बज सकती है तेजस्वी-करण कुंद्रा की शहनाई, एक्ट्रेस की मां ने किया कन्फर्म

टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं. उनकी मां इस शो में उनका समर्थन करने आईं और फराह खान से बिग बॉस 15 की विजेता की शादी की योजनाओं पर बात की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
tejasswi prakash and karan kundrra
Courtesy: social media

Tejasswi Prakash And Karan Kundrra: टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी है. दोनों का प्यार 'बिग बॉस 15' के घर में हुआ था और तब से लेकर अब तक ये कपल एक-दूसरे के साथ है.

तेजस्वी और करण ने कभी अपने रिश्ते को छिपाया नहीं और हमेशा खुलकर अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की है. अब ये जोड़ी चार साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रही है और फैंस अब उनके शादी के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.

तेजस्वी की मां ने फैंस को दी खुशखबरी

हाल ही में, तेजस्वी की मां ने 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी बेटी का साथ दिया, और यहां उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया. तेजस्वी इस समय 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अन्य सितारों के साथ दिख रही हैं, जहां वे कुकिंग के जरिए अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं. होली स्पेशल एपिसोड के दौरान, तेजस्वी की मां भी अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए शो पर आईं. दोनों ने मिलकर एक डिश बनाई, जिसे जजेस से काफी सराहना मिली.

फाराह खान ने जब तेजस्वी की मां से उसकी शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के ये साफ किया कि उनकी बेटी 2025 में शादी करेगी. इस बयान से फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. फाराह खान ने इस दौरान मजाक करते हुए पूछा, 'क्या लड़के का नाम करण है?' और तेजस्वी की मां ने हां कहकर इस बात की पुष्टि की कि तेजस्वी का दूल्हा करण कुंद्रा ही होगा.

2025 में उनकी शादी का दिन कब आएगा?

तेजस्वी इस सवाल से थोड़ी चौंकीं, लेकिन उनकी मां ने इस सवाल का पूरी तरह से जवाब दिया और सबको खुशी का मौका दिया. इस बातचीत के बाद शो का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने खुशी जाहिर करते हुए अपने-अपने रिएक्शन दिए. एक फैन ने तो यह भी कहा, 'मैं तब तक विश्वास नहीं करूंगी जब तक दोनों की शादी की फोटो नहीं देखूंगी, मंगलसूत्र और सिंदूर के साथ.' वहीं, एक और फैन ने तेजस्वी की मां से ये अनुरोध किया कि वे इस साल ही शादी करवा दें. इस अपडेट के बाद अब फैंस और भी बेसब्री से तेजस्वी और करण की शादी का इंतजार कर रहे हैं. अब बस इंतजार है कि 2025 में उनकी शादी का दिन कब आएगा?