menu-icon
India Daily

Odela 2 Teaser: महाकुंभ में रिलीज हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, तमन्ना भाटिया का रौद्र रूप देख छूट जाएंगे पसीने

तमन्ना और फिल्म की पूरी टीम ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 'ओडेला 2' का टीजर लॉन्च किया. पवित्र महाकुंभ में फिल्म का टीजर रिलीज होना अपने आप में एक खास अवसर था. फिल्म की टीम ने इस ऐतिहासिक मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Odela 2 Teaser
Courtesy: Social Media

Odela 2 Teaser: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई तेलुगु क्राइम थ्रिलर 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है, जिसमें हेबा पटेल अहम किरदार में दिखाई दी थीं. अब इसके दूसरे भाग में तमन्ना भाटिया दमदार रोल निभाने जा रही हैं.

तमन्ना और फिल्म की पूरी टीम ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 'ओडेला 2' का टीजर लॉन्च किया. पवित्र महाकुंभ में फिल्म का टीजर रिलीज होना अपने आप में एक खास अवसर था. फिल्म की टीम ने इस ऐतिहासिक मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई.

महाकुंभ में रिलीज हुआ तमन्ना की फिल्म का टीजर 

टीजर लॉन्च के दौरान तमन्ना भाटिया ने तेलुगु में एक भावुक भाषण दिया और खुद को इस अवसर के लिए 'वास्तव में भाग्यशाली' बताया. इस वीडियो को तेलुगु 360 ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर भी साझा किया. 

टीजर रिलीज के मौके तमन्ना ने पर लिखा, 'जब शैतान वापस आता है, तो दिव्य अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आता है.' इस बात से साफ जाहिर होता है कि 'ओडेला 2' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर होने वाली है, जिसमें तमन्ना एक शक्तिशाली किरदार निभा रही हैं, जो अपने गांव ओडेला को बुराई से बचाने के लिए तैयार है.

कैसी होगी 'ओडेला 2' की कहानी?

पहली फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर थी, लेकिन इस बार मेकर्स ने कहानी को सुपरनैचुरल थ्रिलर के रूप में पेश किया है. टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में तमन्ना एक दिव्य शक्ति से लैस योद्धा के रोल में नजर आएंगी, जो अपने गांव को अंधकार से बचाने के लिए तैयार है.

बता दें की पहली फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज की गई थी, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि 'ओडेला 2' थिएटर में रिलीज होगी या फिर ओटीटी पर. इसके अलावा, फिल्म की रिलीज डेट की भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, टीजर देखकर यह साफ हो गया है कि फिल्म में तमन्ना एक पावरफुल और इंटेंस किरदार निभाने वाली हैं, जिसे उनके फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

तमन्ना भाटिया की दमदार वापसी

तमन्ना भाटिया हमेशा से अपने वर्सेटाइल अभिनय और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म में वह एक नए अवतार में नजर आएंगी, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. अब देखना यह होगा कि क्या 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी या फिर इसे ओटीटी पर ही लाया जाएगा. फिलहाल, टीज़र देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह तमन्ना भाटिया के फैंस के लिए एक खास ट्रीट होने वाली है.