menu-icon
India Daily

Taylor Swift के कॉन्सर्ट में आतंकी हमले की साजिश, किए गए 3 शोज कैंसिल

मशहूर अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सिंगर का अभी हाल में एक कॉन्सर्ट होना था जिसको अब रद्द कर दिया गया है. इसको कैंसिल करने का कारण आतंकी हमले की साजिश थी. कार्यक्रम को कैंसिल करने के बाद आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
TAYLOR SWIFT
Courtesy: Social Media

मशहूर अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सिंगर ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया में बिखेरा है और हर किसी को अपना दीवाना बनाया है. टेलर स्विफ्ट ने अलग-अलग देशों में लाइव कॉन्सर्ट के जरिए अपनी जादुई आवाज से लोगों को एंटरटेन किया है. लेकिन किसको पता था कि जिस गाने की वजह से उनको फेम मिला तरक्की मिली वही कॉन्सर्ट इनके लिए मुसिबत बन जाएगा.

खबरों की मानें तो वियना के जिस स्टेडियम में सिंगर का कॉन्सर्ट होने वाला था, वहीं पर आतंकी हमला होने की राजिश रची गई थी जिसके कारण शो को रद्द किया गया.

कॉन्सर्ट हुए कैंसिल

बता दें कि सिंगर टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट ऑस्ट्रियाई राजधानी के अर्न्स्ट हैप्पल स्टेडियम में होने वाला था जहां की टिकट बहुत पहले ही बिक चुकी थीं. लेकिन अचानक से जब मैनेजमेंट टीम को आतंकी साजिश की जानकारी मिली तो इसको तुरंत कैंसिल किया गया और कॉन्सर्ट के आयोजकों को सुरक्षित स्थानों में भेजा गया.

इस बात की जानकारी खुद शो के आयोजकों ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. उन्होंने बताया कि शो को कैंसिल करने के अलावा उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. 

वियना के पास से एक घर से दो संदिग्धों लोगों को पकड़ा गया है जो कि इस साजिश को अंजाम देने वाले थे. इन दोनों में एक 19 साल का युवक भी था जो ऑस्ट्रिया का ही रहने वाला था. इन दोनों के पास बम भी मिले जिससे ये उस कॉन्सर्ट में हमला करने वाले थे. खबरों की मानें तो इनका मकसद टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में हमला करना था. पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.