menu-icon
India Daily

तवायफ की बेटी जो बनी बॉलीवुड सुपरस्टार, संसद में भी जमाई धाक

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी जब से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है तब से लोग तवायफों के बारे में बातें करने लगे हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक शानदार एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिनकी मां तवायफ हुआ करती थीं और इसके बावजूद इन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाया और हर किसी के दिल में छा गईं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
jaddanbai
Courtesy: Social Media

Nargis: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी जब से नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई है तब से हर तरफ इसके ही चर्चे हो रहे हैं. इस सीरीज को रिलीज हुए भले ही दो महीने हो गए और अब इसके दूसरे सीजन की भी बात कर दी गई है लेकिन जब से हीरामंडी रिलीज हुई है तब से हर तरफ तवायफों के बारे में बात होने लगी हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही तवायफ के बारे में बताने वाले हैं जिसकी बेटी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा बनीं. 

आज हम आपको उस तवायफ की कहानी बताएंगे जो कि पाकिस्तान की सबसे महंगी Item Girl थीं. अंग्रेजी हुकूमत के समय देश के तमाम शहरों में कोठे हुआ करते थे और उस वक्त तवायफों का रौला हुआ करता था. एक ऐसी ही तवायफ थीं जद्दन बाई (Jaddanbai), जिन्होंने उसी कोठे में एक मशहूर एक्ट्रेस को जन्म दिया.

कौन है ये एक्ट्रेस

जी हां, हम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस की बात कर रहे हैं जो कि बाद में सांसद भी बनीं. पहले मेकर्स तवायफों को हीरोईन बनाने के लिए अपनी फिल्म में कास्ट करते थे और उनसे एक्टिंग करवाते थे. इस लिस्ट में एक्ट्रेस नरगिस का नाम भी था जो कि बेगम उर्फ निग्गो जिन्होंने एक्टिंग के लिए हीरामंडी को छोड़ दिया.

एक्टिंग के साथ-साथ अपनी शानदार डासिंग स्कील से भी नरगिस ने सबको अपना दीवाना बना लिया. इन्होंने साल 1964 में 'इशरत' फिल्म से डेब्यू किया था.

डेब्यू के दौरान नरगिस की मुलाकात फिल्ममेकर ख्वाजा मजहर से हुई और इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. प्यार को मुकम्मल करने के लिए दोनों ने शादी कर ली लेकिन इनकी मां को इनकी शादी मंजूर नहीं थी क्योंकि किसी भी तवायफ की शादी को अच्छा नहीं माना जाता था. निग्गो की मां ने अपनी बीमारी का बहाना बनाकर इनको वापस हीरामंडी बुला लिया और फिर अपनी बेटी का ब्रेन वॉश किया. धीरे-धीरे करके नरगिस के मन से भी हीरामंडी को वापस छोड़कर जाने की इच्छा नहीं हुई.