menu-icon
India Daily

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गई नई दयाबेन, फिर शुरू होगी जेठालाल की लव स्टोरी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने आखिरकार दिशा वकानी के बाद अब नई दयाबेन को खोज ही लिया है. काफी समय से मेकर्स को अपने शो के लिए दयाबेन की तलाश थी जो अब पूरी हो गई है. मेकर्स नई दयाबेन के साथ अपने आगामी एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Courtesy: Social Media

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने आखिरकार दयाबेन का रोल निभाने के लिए एक एक्टर का का चयन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट चल रहे हैं

रिपोर्ट में अपने सूत्र के हवाले से बताया, 'हां, यह सही है. असित जी एक नई दयाबेन की तलाश कर रहे थे और हाल ही में, एक ऑडिशन ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. एक्ट्रेस के साथ शूट चल रहे हैं. उन्हें हमारे साथ शूटिंग करते हुए लगभग एक हफ्ता हो गया है.'

कौन थी तारक मेहता की दयाबेन

इससे पहले, दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक दयाबेन का किरदार निभाया था. दिशा ने 2018 में मैटरनिटी ब्रेक लिया था और तब से वह शो से दूर हैं.

यह लगभग दो साल बाद हुआ जब असित ने इंडिया टुडे को बताया कि वह दिशा को शो में वापस लाएंगे. मीडिया के साथ अपने बातचीत में मेकर्स ने कहा था कि 15 साल के इस सफर में, उन सभी को हार्दिक बधाई. ऐसी ही एक कलाकार हैं जिन्हें हम भूल नहीं सकते. वह कलाकार हैं दया भाभी उर्फ ​​दिशा वकानी. उन्होंने इतने सालों तक फैंस का मनोरंजन किया है और हमें हंसाया भी है. फैंस उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आएंगी,'.

दिशा के शो से बाहर होने की अफवाहें

2022 में, यह बताया गया कि शो में दयाबेन की अनोखी आवाज की वजह से दिशा को गले का कैंसर हो गया. शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने तब रिपोर्टों पर अपना रिएक्शन भी साझा किया था. उसी साल अक्टूबर में, मालव ने इंस्टाग्राम पर एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए झूठी रिपोर्टिंग की आलोचना की, जिसमें दावा किया गया था कि दिशा को ‘दयाबेन की अजीबोगरीब आवाज के कारण गले की समस्या हुई’.