IPL 2025

इमरान हाशमी के साथ इंटीमेट सीन ने बनाया हिट, लेकिन एक विवाद ने बदल दी जिंदगी; जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस?

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई फिल्मों में काम किया. वह अब फिल्मों से दूर हैं और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं.

ideal

Tanushree Dutta Film Career: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, जिन्होंने 'आशिक बनाया आपने' और 'ढोल' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता, 19 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. तनुश्री ने 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा जब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद, उन्होंने मिस यूनिवर्स 2004 में भारत का रेप्रेसेंट किया और छठी रनर-अप रहीं.

तनुश्री ने 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और सोनू सूद थे. फिल्म के रोमांटिक गाने और इंटीमेट सीन के कारण वह चर्चा में रहीं. इसके बाद उन्होंने 'चॉकलेट', 'भागम भाग', 'ढोल' और 'गुड बॉय बैड बॉय' जैसी फिल्मों में काम किया.

साउथ फिल्मों में भी दिखाया जलवा

हिंदी फिल्मों के बाद तनुश्री ने तमिल फिल्म 'थीराधा विलायट्टू पिल्लई' (2010) से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में विशाल, सारा जेन डायस और नीतू चंद्रा उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

MeToo में नाना पाटेकर पर लगाए थे आरोप

2018 में तनुश्री MeToo आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आईं. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका उत्पीड़न किया था. इस विवाद के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. 2019 में पुलिस जांच के बाद नाना पाटेकर को आरोपों से मुक्त कर दिया गया.

तनुश्री ने विवादों के बाद स्पिरिचुअल जीवन अपना लिया. वह कुछ समय के लिए एक आश्रम में रहीं और लद्दाख जाकर लामा मेडिकल ट्रीटमेंट लिया. पिछले साल उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गंगा स्नान की तस्वीरें साझा की थीं.

अब क्या कर रही हैं तनुश्री?

फिलहाल, तनुश्री फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं. हालांकि, वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्राओं और स्पिरिचुअल जीवन की झलकियां साझा करती रहती हैं. उनके फैंस अब भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है.