menu-icon
India Daily

Bindu Ghosh Dies: 76 साल की उम्र में तमिल एक्ट्रेस बिन्दु घोष का हुआ निधन, लंबे समय से लड़ रही थी जिंदगी की जंग

76 साल की उम्र में तमिल एक्ट्रेस बिन्दु घोष का निधन हो गया है. रविवार को एक्ट्रेस ने अस्पताल में अंतिम सासं ली. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को होगा. वह 76 साल की थीं. वह कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जानी जाती थीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bindu Ghosh Dies
Courtesy: social media

Bindu Ghosh Dies: 76 साल की उम्र में तमिल एक्ट्रेस बिन्दु घोष का निधन हो गया है. रविवार को एक्ट्रेस ने अस्पताल में अंतिम सासं ली. उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को होगा. वह 76 साल की थीं. वह कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जानी जाती थीं.

76 साल की उम्र में तमिल एक्ट्रेस बिन्दु घोष का हुआ निधन

 

कई रिपोर्टों के अनुसार बिंदु का अस्पताल में इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार बिंदु के बेटों ने उनकी मौत की पुष्टि की है. फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है. 

जब बिंदु ने अपने स्वास्थ्य, परिवार के बारे में बात की

कथित तौर पर बिंदु बढ़ती उम्र के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. उन्हें चिकित्सा और भोजन के खर्च के लिए वित्तीय सहायता की भी कमी थी. उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. बिंदु ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका बड़ा बेटा उन्हें छोड़कर चला गया क्योंकि वह उनकी देखभाल नहीं कर सकता था. बिंदु ने कहा था कि भले ही उनका छोटा बेटा उनकी देखभाल करता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे.

आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं बिंदु?

रिपोर्ट के अनुसार अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत और आर्थिक तंगी के बारे में बात की थी. अभिनेता बाला ने उन्हें चिकित्सा खर्च के लिए 80,000 रुपये दिए थे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया था कि वह उनके सभी खर्चों का ध्यान रखेंगे. अभिनेता रिचर्ड और रामलिंगम ने भी एक्ट्रेस की आर्थिक मदद की थी.

बिन्दु का करियर

बिन्दु को उनकी कॉमेडी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. वह रजनीकांत, कमल हासन, प्रभु, विजयकांत, गौंडामणि, सेंथिल और कई अन्य लोगों के साथ कई फिल्मों में दिखाई दी हैं. 

इन फिल्मों में एक्ट्रेस को मिला खूब प्यार

फैंस ने बिंदु घोष को उरुवंगल मारालम, थूंगाथे थंबी थूंगाथे, नीधियिन निझल और नवग्रह नयागी सहित कई अन्य फिल्मों में काफी पसंद किया है.