Tamil Actor Vishnu Vishal: तमिल एक्टर विष्णु विशाल और बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला गुट्टा ने मंगलवार को अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर बेबी गर्ल का वेलकम किया. कपल ने सोशल मीडिया पर नन्ही परी की प्यारी तस्वीरें शेयर की. विष्णु ने इंस्टाग्राम पर लिखा 'हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है...आर्यन अब एक बड़ा भाई है...आज हमारी चौथी शादी की सालगिरह है...उसी दिन हम सर्वशक्तिमान से इस उपहार का स्वागत करते हैं...आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.'
बेबी गर्ल के पिता बने एक्टर विष्णु विशाल
पहली तस्वीर में माता-पिता अपनी बच्ची का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में बड़े भाई आर्यन अपनी छोटी बहन को देखते नजर आ रहे हैं. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि आर्यन विष्णु के बेटे हैं, जो अभिनेता के नटराज की बेटी रजनी नायर के साथ उनकी पहली शादी से हैं. दिसंबर 2010 में शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने चार साल तक डेट किया और 2017 में अपने बेटे का स्वागत किया. लेकिन नवंबर 2018 में रिश्ते में मतभेद के चलते दोनों का तलाक हो गया.
पत्नी ज्वाला गुट्टा ने दिया नन्ही परी को जन्म
सितंबर 2020 में विष्णु ने ज्वाला गुट्टा संग सगाई की अनाउसमेंट की थी. इसके बाद उन्होंने 22 अप्रैल 2021 को हैदराबाद में अपने दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में शादी कर ली. बहुत कम लोग जानते हैं कि विष्णु ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के साथ कुछ लीग मैचों में पेशेवर रूप से क्रिकेट खेला था, लेकिन पैर में चोट लगने से उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया.
इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और 2009 में उन्होंने वेन्निला कबाड़ी कुझु से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने द्रोही, नीरपरवई, जीवा, कथानायगन, रतसासन, कादान, अरन्या जैसी अन्य फिल्मों में अभिनय किया. उन्हें आखिरी बार रजनीकांत की 2024 में आई फिल्म 'लाल सलाम' में देखा गया था.