menu-icon
India Daily

इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के बाद तमिल एक्टर श्रीराम नटराजन इस हाल में मिले

तमिल अभिनेता श्रीराम नटराजन, जिन्हें श्री के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में चर्चा में रहे जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अश्लील कंटेट वीडियो पोस्ट की. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tamil actor
Courtesy: social media

Tamil Actor Sri Disturbing Content: तमिल अभिनेता श्रीराम नटराजन, जिन्हें श्री के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में चर्चा में रहे जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अश्लील कंटेट वीडियो पोस्ट की. इसके बाद उनके परिवार और दोस्त उनकी तलाश में जुट गए क्योंकि वह लापता हो गए थे. अब निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक बयान जारी कर बताया है कि श्री चिकित्सा देखभाल में हैं.

मिल एक्टर श्रीराम नटराजन इस हाल में मिले

लोकेश कनगराज ने अपने बयान में कहा कि श्री की सेहत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब वह चिकित्सा देखभाल में हैं और डॉक्टर की सलाह पर सोशल मीडिया से दूर हैं. लोकेश ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से श्री का सम्मान करने के लिए कहा  है. 

श्री के लापता होने के बाद उनके फैंस काफी चिंतित थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर लोकेश कनगराज को टैग करते हुए उनसे श्री का पता लगाने के लिए कहा था. अब जबकि श्री के सुरक्षित होने की खबर आई है, उनके फैंस ने राहत की सांस ली है.

'किसी भी तरह की अटकलें ना लगाए फैंस'

बयान में यह भी कहा गया है कि श्री के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की अफवाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए. लोकेश कनगराज ने सभी से श्री की निजता का सम्मान करने और उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी तरह की अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा है. श्रीराम नटराजन के प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर परेशान थे और अब उनके सुरक्षित होने की खबर से उन्हें राहत मिली है. लोकेश कनगराज के बयान से यह साफ है कि श्री चिकित्सा देखभाल में हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

लंबे समय से परिवार के संपर्क में नहीं थे एक्टर

श्री के हालिया पोस्ट से संकेत मिलता है कि उन्होंने बहुत अधिक वजन कम कर लिया है. बताया गया कि वह लंबे समय से अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में नहीं थे. उनके कुछ प्रशंसकों ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने और उनके ठिकाने का पता लगाने की अपील की. श्री को आखिरी बार 2023 में निर्देशक युवराज शैलन की 'इरुगापत्रु' में देखा गया था.