Manoj Bharathiraja Dies: नहीं रहे तमिल एक्टर मनोज भारतीराजा, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत

दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज भारतीराजा का मंगलवार को 48 साल की उम्र में निधन हो गया. मनोज ने तमिल फिल्मों में काम किया और 1999 में रिलीज हुई ताज महल से एक एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की. बाद में उन्हें समुधिरम, कडल पुक्कल, एली अर्जुन, ईरा नीलम, अन्नाकोडी, बेबी और कई हिट फिल्मों में देखा गया.

Imran Khan claims
Social Media

Manoj Bharathiraja Dies: दिग्गज एक्टर भारतीराजा के बेटे मनोज भारतीराजा का मंगलवार को निधन हो गया. 48 साल के एक्टर को चेन्नई के चेटपेट में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा. वह हाल ही में हुई बाईपास सर्जरी से उबर रहे थे. मनोज ने तमिल फिल्मों में काम किया और 1999 में रिलीज हुई ताज महल से एक एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की. बाद में उन्हें समुधिरम, कडल पुक्कल, एली अर्जुन, ईरा नीलम, अन्नाकोडी, बेबी और कई हिट फिल्मों में देखा गया.

2023 में, उन्होंने फिल्म मार्गाजी थिंगल के साथ बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरूआत की, जिसमें उनके पिता भारतीराजा के साथ नए कलाकार भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया था.

साउथ सेलेब्स ने जताया शोक

बहुत से सेलेब्स इस बात से सदमे में हैं कि मनोज भारतीराजा इतनी कम उम्र में चल बसे. कमल हासन ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मैं एक्टर और मेरे हमसफर डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे मनोज भारतीराजा के निधन की खबर सुनकर बहुत सदमे में हूं और दुखी हूं. मैं भारतीराजा, उनके परिवार और दोस्तों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो अपने प्यारे बेटे के जाने से दुखी हैं.'

दक्षिण की पॉपुलर एक्ट्रेस सिमरन ने भी दिवंगत एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया. उन्होंने पोस्ट किया, 'मनोज भारतीराजा के असामयिक निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. भारतीराजा सर और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.' 

India Daily