Manoj Bharathiraja Dies: दिग्गज एक्टर भारतीराजा के बेटे मनोज भारतीराजा का मंगलवार को निधन हो गया. 48 साल के एक्टर को चेन्नई के चेटपेट में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा. वह हाल ही में हुई बाईपास सर्जरी से उबर रहे थे. मनोज ने तमिल फिल्मों में काम किया और 1999 में रिलीज हुई ताज महल से एक एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की. बाद में उन्हें समुधिरम, कडल पुक्कल, एली अर्जुन, ईरा नीलम, अन्नाकोडी, बेबी और कई हिट फिल्मों में देखा गया.
2023 में, उन्होंने फिल्म मार्गाजी थिंगल के साथ बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरूआत की, जिसमें उनके पिता भारतीराजा के साथ नए कलाकार भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया था.
बहुत से सेलेब्स इस बात से सदमे में हैं कि मनोज भारतीराजा इतनी कम उम्र में चल बसे. कमल हासन ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मैं एक्टर और मेरे हमसफर डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे मनोज भारतीराजा के निधन की खबर सुनकर बहुत सदमे में हूं और दुखी हूं. मैं भारतीराजा, उनके परिवार और दोस्तों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो अपने प्यारे बेटे के जाने से दुखी हैं.'
நடிகரும் எனது ஆத்ம நண்பர் இயக்குநர் பாரதிராஜாவின் புதல்வனுமான மனோஜ் பாரதிராஜா மறைந்த செய்தி அறிந்து மிகுந்த அதிர்ச்சியும் வருத்தமும் அடைந்தேன்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) March 25, 2025
தனது அருமை மகனை இழந்து வாடும் பாரதிராஜா அவர்களுக்கும், அவரது குடும்பத்தாருக்கும், நண்பர்களுக்கும் எனது ஆழ்ந்த இரங்கலைத்…
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर साझा किया, 'एक्टर और डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे श्री मनोज भारती के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. अपने पिता के डायरेक्टर में ताज महल फिल्म से डेब्यू करने वाले श्री मनोज ने समुथिरम, एली अर्जुन और वरुशामेलम वसंतम जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई. मनोज ने डायरेक्टर सहित कई क्षेत्रों में भी काम किया. कम उम्र में उनका निधन बेहद चौंकाने वाला है. मैं डायरेक्टर इमायम भारतीराजा के लिए अपनी गहरी संवेदना और सांत्वना व्यक्त करता हूं, जो अपने प्यारे बेटे के खोने का गम मना रहे हैं, साथ ही फिल्म उद्योग में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति भी.'
நடிகரும் இயக்குநர் பாரதிராஜா அவர்களின் மகனுமான திரு. மனோஜ் பாரதி அவர்கள் மறைந்த செய்தி அறிந்து மிகவும் வருத்தமுற்றேன்.
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 25, 2025
தனது தந்தையின் இயக்கத்தில் தாஜ்மகால் திரைப்படம் மூலம் அறிமுகமாகி, சமுத்திரம், அல்லி அர்ஜுனா, வருஷமெல்லாம் வசந்தம் எனத் தொடர்ந்து பல திரைப்படங்களில் நடித்து… pic.twitter.com/KFnwUPM3tQ
दक्षिण की पॉपुलर एक्ट्रेस सिमरन ने भी दिवंगत एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया. उन्होंने पोस्ट किया, 'मनोज भारतीराजा के असामयिक निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. भारतीराजा सर और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.'