menu-icon
India Daily

'देवी हैं आप...', मंदिर के पुजारी ने तमन्ना भाटिया को देख कह दी ऐसी बात, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही 'ओडेला 2' में नजर आएंगी जिसमें वह एक साध्वी की भूमिका निभा रही हैं जो एक बुरी आत्मा से लड़ती है. इससे पहले एक्ट्रेस मंदिर पहुंचीं थीं जहां उनकी तारीफ में पूजारी ने ऐसे शब्द कहें, जो कि अब वायरल हो रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tamannaah Bhatia
Courtesy: social media

Tamannaah Bhatia Video: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' को सभी शुभकामनाएं दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर अभिनेत्री ने मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर पहुंचीं. खूबसूरत लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने हुए, उन्होंने प्रार्थना की और फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा. 

पुजारी से तमन्ना की मुलाकात

मंदिर पहुंचीं तमन्ना वायरल हो गई क्योंकि इंटरनेट पर कई तस्वीरें और वीडियो छा गए. ऐसे ही एक वीडियो में एक्ट्रेस को उनके लिए एक पुजारी द्वारा तारीफ की गई थी. वीडियो में पुजारी ने तमन्ना से पूछा कि क्या वह मंदिर की सभी सीढ़ियां चढ़कर आई हैं. एक्ट्रेस जवाब दिया 'हां', जिससे वह खुश हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस से कहा, 'धन्य है देवी आप, ये सद्भावना है.'

फिल्म में अपनी कास्टिंग पर तमन्ना

इससे पहले तमन्ना से फिल्म में उनकी कास्टिंग के बारे में सवाल किया गया था, जब उन्हें 'मिल्की ब्यूटी' के रूप में जाना जाता था. तब उन्होंने जवाब दिया था कि "आप मिल्की ब्यूटी कह रहे हैं, लेकिन आपने मिल्की ब्यूटी को देखकर क्यों सोचा कि वह शिव शक्ति नहीं हो सकती? आपके सवाल का जवाब इसमें ही है. वह (अशोक तेजा) मिल्की ब्यूटी को ऐसी नजर से नहीं देखते जिस पर शर्म आनी चाहिए या बुरा महसूस करना चाहिए.'

बता दें कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया सुपरनैचुरल थ्रिलर 'ओडेला 2' में एक साध्वी के रूप में नजर आएंगी. वह शिव शक्ति की भूमिका निभाती हैं, जो ओडेला मल्लन्ना स्वामी के देवता द्वारा संरक्षित एक गांव ओडेला में आती हैं, ताकि एक बुराई से लड़ सकें जो पांच तत्वों को नियंत्रित करने का दावा करती है. फिल्म में वशिष्ठ एन सिम्हा, युवा, नागा महेश, वामशी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.