राधा के रूप में खूबसूरत लगीं तमन्ना भाटिया, इंटरनेट पर छाया 'स्त्री-2 की शमा' का शानदार लुक

पूरा देश आज जन्माष्टमी के रंगों में डूबा दिखाई दे रहा है. हर कोई अपनी श्रद्धा के अनुसार इस महान पर्व को सेलिब्रेट कर रहा है. आज मंंदिरों में फूलों और लाइट से पूरे मंदिर को सजाया गया है. अब इस बीच बॉलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है.

Social Media
India Daily Live

पूरा देश आज जन्माष्टमी के रंगों में डूबा दिखाई दे रहा है. हर कोई अपनी श्रद्धा के अनुसार इस महान पर्व को सेलिब्रेट कर रहा है. आज मंंदिरों में फूलों और लाइट से पूरे मंदिर को सजाया गया है. अब इस बीच बॉलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी राधा का रूप लेकर तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. अदाकारा की इन तस्वीरों को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

तमन्ना ने राधा रानी का रूप लिया है, जो कि एक खास कैंपेन के लिए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- बिना किसी हिचक के मैं कह सकत हूं कि मेरे 18 साल की एक्टिंग करियर में ये अब तक सबसे अच्छा प्रचार रहा है.' जैसा कि हम सब जानते हैं कि तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से फिल्मों में डेब्यू किया था.

राधा के अवतार में दिखीं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल एक्ट्रेस का काफी जलवा रहा क्योंकि तमन्ना पहले तो स्त्री-2 में दिखाई दी. उसके बाद ‘वेदा’ में भी अपने रोल से तमन्ना ने सबको इंप्रैस किया. 

तमन्ना ने ब्लू रंग की साड़ी पहनी है जिसमें वह बला की सुंदर लग रही हैं, चंद्रमल्लिका मन्मयी नाम के बैंगनी रंग के लहंगे में तमन्ना को देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था. तमन्ना की इस साड़ी को कच्चे रेशम से बनाया गया है जिसमें जरदोजी, डबका और डोरिया की कढ़ाई की गई है. तमन्ना ने चोकर नेकपीस, चूड़ी और ओवरसाइज्ड मांग टीका के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है.