Odela 2 Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती से फैंस को कायल कर देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ का खौफनाक टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए है. तमन्ना ने महाकुंभ मेले में ‘ओडेला 2’ का भव्य टीजर रिलीज किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई.
Also Read
- Ranveer Allahbadia row: ऑनलाइन कंटेट पेश करने वालों के लिए बनेगा नया कानून? रणवीर अल्लाहबादिया मामले के बाद सख्त हुई सरकार
- हर महीने लाखों कमाते हैं एल्विश यादव, इतनी है यूट्यूबर की नेटवर्थ
- कानूनी मुसीबत में फंसी फराह खान, हिंदुस्तानी भाऊ ने डायरेक्टर पर करवाई FIR दर्ज, होली के त्योहार पर दिया था ऐसा बयान
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया परिवार के साथ #MahaKumbh2025 में शामिल हुईं। pic.twitter.com/mmGhTZValh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
'ओडेला 2' का खौफनाक टीजर हुआ लॉन्च
महाकुंभ में तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर लॉन्च हुआ है. इस दौरान एक्ट्रेस और फिल्म की पूरी टीम महाकुंभ पहुंची. टीजर में देखा जा सकता है कि तमन्ना का कितना रौद्र रूप नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए 'ओडेला 2' के टीजर रिलीज होने की अपडेट दी है.
पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है.' टीजर में अच्छाई और बुराई के बीच का संघर्ष काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया है. इस फिल्म के टीजर में तमन्ना का दमदार अवतार देख फैंस फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई दिखाएगी फिल्म
टीज़र ने पहले ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जिसमें तमन्ना का रौद्र रूप और शक्तिशाली उपस्थिति एक स्थायी प्रभाव छोड़ रही है. ओडेला 2 एक मनोरंजक थ्रिलर, अच्छाई और बुराई के बीच सदियों पुरानी लड़ाई को उजागर करती है, जिसमें तमन्ना एक मजबूत और आत्मविश्वासी नायक की भूमिका निभाती है. मधु क्रिएशन्स और संपत नंदी टीमवर्क्स के सहयोग से, तमन्ना भाटिया बहुप्रतीक्षित सीक्वल ओडेला 2 में पहले कभी न देखे गए किरदार में मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं.
अशोक तेजा द्वारा निर्देशित, ओडेला 2 2021 तेलुगु ओटीटी हिट ओडेला रेलवे स्टेशन की अगली कड़ी के रूप में काम करता है और पहले से ही प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुका है. अपने आकर्षक फर्स्ट लुक, दिलचस्प पोस्टर और पर्दे के पीछे की विशेष झलक के साथ, फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है.