Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी आगामी फिल्म ओडेला 2 में साध्वी का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. शनिवार को फिल्म की प्रेस मीट के दौरान, एक्टेस ने एक पत्रकार को उन्हें 'मिल्की ब्यूटी' कहने और फिल्म में उन्हें कास्ट करने पर सवाल उठाने पर जमकर क्लास लगाई.
एक महिला रिपोर्टर को ओडेला 2 के डायरेक्टर अशोक तेजा से पूछते हुए देखा गया, 'आपने 'मिल्की ब्यूटी' को देखकर क्यों सोचा कि वह शिव शक्ति हो सकती है?' यह सवाल तमन्ना को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को करारा जवाब देने का फैसला किया.
तमन्ना ने साफ नाराज होकर अपना संयम बनाए रखा और कहा, 'आपके सवाल का जवाब इसमें ही है. वह 'मिल्की ब्यूटी' को किसी ऐसी चीज के रूप में नहीं देखता जिसे शर्मिंदा किया जाए या जिसके बारे में बुरा महसूस किया जाए. एक महिला में ग्लैमर का जश्न मनाया जाना चाहिए. और हम महिलाओं को खुद का जश्न मनाना चाहिए. फिर हम उम्मीद कर सकते हैं कि दूसरे लोग हमारा जश्न मनाएं. अगर हम खुद को एक खास तरह से देखेंगे तो कोई भी हमारा सम्मान नहीं कर सकता.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'यहां, हमारे पास एक शानदार सज्जन हैं जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते हैं. वह महिलाओं को दिव्य की तरह देखते हैं. और दिव्य ग्लैमरस, घातक और शक्तिशाली हो सकता है. एक महिला कई-कई चीजें हो सकती है,'. इससे पहले भी, तमन्ना ने अपने कर्व्स को अपनाने के बारे में बात की थी और कैसे वह शोबिज में रहने के लिए एक खास तरह से दिखने का दबाव महसूस नहीं करती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ओडेला 2 में युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी के साथ अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी. यह फिल्म 17 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. इसके अलावा तमन्ना की पाइपलाइन में सिकंदर का मुकद्दर' भी लाइनअप है जिसे नीरज पांडे डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में तमन्ना के अलावा अविनाश तिवारी, जिमी शेरगिल, राजीव मेहता, दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.