menu-icon
India Daily

Tamannaah Bhatia Birthday: अजय देवगन को देखकर क्यों डर गई थीं तमन्ना भाटिया? बात करने में ही लगाया था 1 महीना

तमन्ना भाटिया आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जानना बेहद रोचक होगा. तमन्ना ने बॉलीवुड में कदम साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से रखा था. पहली फिल्म की असफलता ने तमन्ना को झटका जरूर दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tamannaah Bhatia Birthday
Courtesy: Social Media

Tamannaah Bhatia Birthday: साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने अभिनय और शानदार डांस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. तमन्ना ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री की चहेती हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी शानदार फैन बेस के साथ मजबूती से खड़ी हैं. आज तमन्ना अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जानना बेहद रोचक होगा.

बॉलीवुड डेब्यू और शुरुआती झटका

तमन्ना ने बॉलीवुड में कदम साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से रखा था. यह फिल्म 1983 में आई जेतेन्द्र और श्रीदेवी की फिल्म का रीमेक थी, जिसे साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. बड़े बजट और भारी मार्केटिंग के बावजूद, फिल्म क्रिंजी डायलॉग्स और कमजोर स्क्रीनप्ले के कारण बुरी तरह फ्लॉप हुई. पहली फिल्म की असफलता ने तमन्ना को झटका जरूर दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

फिल्म 'हिम्मतवाला' में तमन्ना ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. अजय देवगन अपनी इंटेंस लुक्स और गंभीर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. जब तमन्ना ने पहली बार अजय के साथ काम करने की खबर सुनी, तो वह बेहद उत्साहित हो गईं. लेकिन जब सेट पर उनकी पहली मुलाकात हुई, तो तमन्ना अजय की गहरी आंखों और गंभीर व्यक्तित्व को देखकर घबरा गईं.

अजय के साथ बातचीत में लगा एक महीना

तमन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय के साथ पहली बार बातचीत शुरू करने में उन्हें एक महीना लग गया था. हालांकि, जब उन्होंने अजय से बात की, तो उनका डर खत्म हो गया. तमन्ना ने कहा कि अजय ना सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं.

फिल्म 'हिम्मतवाला' के फ्लॉप होने के बाद अजय ने तमन्ना को निराश ना होने की सलाह दी. अजय ने उन्हें लगातार मेहनत करने और अपने काम पर ध्यान देने की प्रेरणा दी. तमन्ना ने अजय की सलाह को गंभीरता से लिया और अपने करियर में आगे बढ़ती रहीं.

तमन्ना का शानदार करियर

हालांकि बॉलीवुड में तमन्ना की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन साउथ इंडस्ट्री में उनकी फिल्मों ने बड़ी सफलता पाई. 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनकर उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता साबित की. तमन्ना आज साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम हैं.