menu-icon
India Daily

Tallest Actress of Bollywood: कौन है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, जिसने मिस वर्ल्ड बनकर बनाई थी सनसनी?

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी लंबी कद-काठी के लिए जानी जाती हैं. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण और कृति सेनन सहित कई एक्ट्रेस शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tallest Actress of Bollywood
Courtesy: Social Media

Tallest Actress of Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो अपनी लंबी हाइट और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. ये एक्ट्रेसेस कई बॉलीवुड एक्टर्स से भी लंबी हैं और उन्हें अपने सुपरस्टार को-एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के लिए उन्हें ऊंचे स्थान पर खड़ा करना पड़ता है. अपनी लंबी कद-काठी के लिए मशहूर एक्ट्रेसेस में कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, कृति सनोन, सुष्मिता सेन और सोनम कपूर जैसी कई हिरोइन शामिल हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अपनी लंबी कद-काठी के लिए भी जानी जाती है? मिस वर्ल्ड का ताज किसने पहना? वो दीपिका, कैटरीना और दूसरी एक्ट्रेसेस से भी लंबी हैं. 

कौन हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी हिरोइन?

युक्ता मुखी की बॉलीवुड की सबसे लंबी हिरोइन हैं. जिनकी लंबाई 5.11 इंच है. उन्हें 1999 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया और वो ऐसा करने वाली चौथी भारतीय बनीं. उन्होंने 2002 में प्यासा से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. ए मुथी की डायरेक्टेड इस फिल्म में आफताब शिवदासानी और जुल्फी सैयद भी अहम किरदार में थे.फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. युक्ता मुखी बॉलीवुड में कोई खास छाप नहीं छोड़ पाईं.  

2008 में उन्होंने प्रिंस तुली से शादी की. यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2013 में उनका तलाक हो गया. युक्ता ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का आरोप लगाया. कभी ग्लैमर की दुनिया पर राज करने वाली युक्ता अब सामाजिक कार्यों और आध्यात्म से जुड़ी हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मी गलियारों को छोड़ा दिया और मीडिया की चकाचौंध से दूर हो गई.

बॉलीवुड की लंबी एक्ट्रेसेस?

युक्ता मुखी के अलावा, कृति सेनन इस समय इंडस्ट्री की सबसे लंबी  एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी लंबाई 5.1o इंच है. सुष्मिता सेन की लंबाई 5 फीट 9 इंच बताई जाती है. अनुष्का शर्मा की लंबाई भी इतनी ही है. दीपिका पादुकोण की लंबाई भी 5 फीट 9 इंच है. कैटरीना कैफ और सोनम कपूर की लंबाई 5 फीट 8 इंच है. कई बार ऐसा हुआ है जब इन  एक्ट्रेसेस को शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टारों के साथ जोड़ा गया है, जिन्हें कैमरे के कोण की जरूरत से मेल खाने के लिए एक कुर्सी पर खड़ा होना पड़ा.