menu-icon
India Daily

Tahira Kashyap: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच पीली साड़ी पहन कहां पहुंची ताहिरा कश्यप? वीडियो वायरल

Tahira Kashyap: ताहिरा कश्यप 11 अप्रैल, 2025 को ताहिरा को एक फैशन इवेंट की ओर जाते हुए देखा गया, वह पीले रंग की साड़ी में सूरजमुखी की तरह खूबसूरत दिख रही थीं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक पोस्ट के जरिए अपने फऐंस को बताया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से उभर आया है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tahira Kashyap
Courtesy: Social Media

Tahira Kashyap: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप असल जीवन में एक योद्धा राजकुमारी हैं. सात साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से उभर आया है और इलाज के बावजूद उन्होंने अपने काम को नहीं छोड़ा है. कल 11 अप्रैल को ताहिरा को एक फैशन इवेंट में शामिल होते देखा गया जिसमें वह पीले रंग की साड़ी में सूरजमुखी की तरह खूबसूरत दिख रही थीं. वह कार से बाहर निकलती हुई आत्मविश्वास से भरी हुई और अपना सारा दर्द छिपाती हुई नजर आईं.

ताहिरा कल 11 अप्रैल को फैशन फंक्शन में शामिल हुईं. वह फ्लोरल प्रिंट वाली पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया हुआ था. लेखिका ने अपने लहराते बालों को खुला रखा और एक प्यारा सा नेकलेस पहना हुआ था. 

ब्रेस्ट कैंसर के दोबारा उभरने के बाद ताहिरा कश्यप

ताहिरा की अपनी कार से बाहर निकले और फैंस से बात करते वीडियो सामने आया है. वह अपनी गाड़ी से निकलीं और पैप्स के सामने प्यार से पोज दिया, जिन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. उन्होंने जवाब देते हुए कहा: 'बिलकुल ठीक, शुक्रिया.' 

ताहिरा, पहली बार स्तन कैंसर के इलाज के दौरान मुंबई में देखी गईं. यह 9 अप्रैल, 2025 को था, जब उन्होंने सूरजमुखी पकड़े हुए एक सेल्फी साझा की और दुनिया को बताया कि वह अपने कैंसर के इलाज के दौरान घर वापस आ रही हैं. अपने प्रेरक पोस्ट में, उन्होंने उन सभी प्यार और प्रार्थनाओं का आनंद लेने के बारे में बात की, जो उनके लिए जादुई रही हैं. 

ताहिरा ने फैंस का किया धन्यवाद

7 अप्रैल, 2025 को ताहिरा ने दुनिया को बताया कि सात साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से उभर आया है. उन्होंने बताया कि सात साल की खुजली के बाद उनके जीवन में आई घातक बीमारी से लड़ने के लिए वह काफी बहादुर हैं. अपने शक्तिशाली पोस्ट के माध्यम से, उन्होंने अपने सभी फैंस, विशेष रूप से महिलाओं से अनुरोध किया कि वे अपनी नियमित जांच और स्क्रीनिंग करवाएं ताकि अगर कभी समस्या आए तो उसे जड़ से खत्म किया जा सके.