menu-icon
India Daily

Tahira Kashyap Cancer Battle: 'चक्कू छुरियां तेज करा लो', कैंसर की सर्जरी के दौरान ताहिरा कश्यप क्यों सुनती थी अमिताभ की फिल्म का ये गाना?

Tahira Kashyap Cancer Battle: ताहिरा कश्यप ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया क जरिए बताया था की सात साल बाद उनका कैंसर वापस आ गया है. लेखिका-फिल्म मेकर ने हाल ही में अस्पताल में अपने दिन को तीन स्लाइडों में बयां किया हैं, जिनमें हर स्लाइड में बेहतरीन गाने थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tahira Kashyap Cancer Battle
Courtesy: Social Media

Tahira Kashyap Cancer Battle: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कुछ दिन पहले 7 साल बाद अपने ब्रेस्ट कैंसर के दोबारा उभरने के बारे में खुलकर बात की थी. अपने फैंस और फॉलोअर्स की प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त करने के बाद, लेखिका-फिल्म मेकर ने हाल ही में अस्पताल में अपने दिन को तीन स्लाइडों में बयां किया हैं, जिनमें हर स्लाइड में बेहतरीन गाने थे.

शुक्रवार, 11 अप्रैल को, ताहिरा कश्यप ने स्कैनिंग और इमेजिंग के लिए अस्पताल की अपनी यात्रा की एक तस्वीर बनाई. पोस्ट का टाइटल था, 'अस्पताल और संगीत का गहरा और शल्य चिकित्सा से गहरा संबंध है! 

ताहिरा कश्यप ने कैंसर के दिनों को किया याद

साझा की गई पोस्ट की पहली स्लाइड में, उन्होंने शाहरुख खान का कल हो ना हो गाना जोड़ा, जिसे उनके डॉक्टर ने मूड हल्का करने के लिए बजाया था, जबकि वह लेटी हुई थीं और सर्जरी के लिए तैयार थीं. उन्होंने अपने डॉक्टर की बात मान ली, लेकिन उनसे गाना बंद करने का अनुरोध किया.

अगली स्लाइड में, उन्होंने बताया कि ओटी में ले जाने के बाद, उन्होंने देखा कि प्लेट पर औजारों को एडजस्ट किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जब उनके एनेस्थेसियोलॉजिस्ट ने उनसे पूछा कि 'नॉक आउट' से पहले वह कौन सा गाना सुनना चाहेंगी, तो उन्होंने अपनी पसंद बताई. 

अपनी मजाकिया ट्रेडमार्क को बनाए रखते हुए, उन्होंने सभी औजारों को देखा जो ट्रे में रखे जा रहे थे और तैयार किए जा रहे थे, और उनके दिमाग में केवल अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर का चक्कू छुरियां तेज करा लो गाना बज रहा था.

पोस्ट की आखिर और तीसरी स्लाइड के साथ हुआ जिसमें आमिर खान का पहला नशा गाना बैकग्राउंड में था, जिसमें उन्हें 70 साल की महिला के साथ अपनी बातचीत याद आ गई. सर्जरी के बाद, उन्हें कॉरिडोर के चारों ओर कुछ चक्कर लगाने के लिए कहा गया.

कैप्शन में लिखी ये बात

उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं दूसरे मरीजों की पसंद की खबरें भी सुनूंगी. 70 साल की यह महिला अपने कमरे का दरवाजा खोले हुए एक एक्टर की लव लाइफ़ और उसके हालिया रिलेशनशिप के बारे में उत्सुकता से सुन रही थी. मैं कसम खा सकती हूं कि मैंने उसे यह कहते हुए सुना था कि 'अगर यह इतना दंगल मचा सकते हैं तो मैं क्यों नहीं!' मुझे हमेशा से सिनेमा की ताकत का एहसास था, चाहे वह स्क्रीन पर हो या स्क्रीन के बाहर!'