menu-icon
India Daily

हेमा मालिनी नहीं 'बागबान' में तब्बू को किया गया था कास्ट, लेकिन एक्ट्रेस ने इस वजह से कर दिया था मना, जानें वजह

फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी और निर्माता रेनू चोपड़ा ने खुलासा किया कि सुपरहिट फिल्म 'बागबान' में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका के लिए तब्बू पहली पसंद थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था क्योंकि वह चार बच्चों की मां का रोल नहीं करना चाहती थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tabu Rejected In Baghban Film
Courtesy: social media

Tabu Rejected In Baghban Film: तब्बू और अमिताभ बच्चन को आर. बाल्की की प्रशंसित 2007 फिल्म 'चीनी कम' में एक-दूसरे के साथ देखा गया था. हालांकि दोनों 2003 की फिल्म 'बागबान' में बहुत पहले स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकते थे अगर तब्बू ने वह रोल स्वीकार कर लिया होता जिसे बाद में हेमा मालिनी ने निभाया था. हाल ही में एक बातचीत में फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी और निर्माता रेनू चोपड़ा ने खुलासा किया कि फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका के लिए तब्बू पहली पसंद थीं.

हेमा मालिनी नहीं 'बागबान' में तब्बू को किया गया था कास्ट

हालांकि अभिनेत्री ने यह भूमिका ठुकरा दी जो बाद में हेमा मालिनी को मिली. तब्बू उस वक्त 36 साल की रही होंगी जबकि अमिताभ 65 साल के थे. पिंकविला से बातचीत के दौरान रेनू ने बताया कि हालांकि 'बागबान' की कहानी सुनने के बाद तब्बू बहुत भावुक हुईं, लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.

उन्होंने बताया कि 'हमने तब्बू को कास्ट करने के बारे में सोचा और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने पर जोर दिया. वह स्क्रिप्ट सुनकर खूब रोई. उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई. मुझे लगा कि वह निश्चित रूप से फिल्म के लिए हां कहने वाली है. कोई मेरे साथ बैठी थी और उसने कहा, 'जब तब्बू किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर रोती है, तो वह वो फिल्म कभी नहीं करती.'

एक्ट्रेस ने इस वजह से कर दिया था मना

जब रेणू ने तब्बू से अपने फैसले के बारे में पूछा, तो अभिनेत्री ने अपने कारण बताते हुए विनम्रता से ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. "मैंने तब्बू से पूछा, 'आप यह फिल्म नहीं करेंगी?' उन्होंने कहा कि उन्हें कहानी पसंद है लेकिन वह चार बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा करियर मेरे आगे पड़ा है, इसलिए रवि जी, मुझे माफ कर दो.''

तब्बू को चाची ने लगाई थी खूब डांट

हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद तब्बू की चाची ने उन्हें फिल्म ठुकराने पर खूब फटकार लगाई. इस बातचीत के दो साल बाद जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तब तब्बू हैदराबाद में थीं और वह अपनी चाची और चाचा के साथ फिल्म देखने गईं. उन्होंने उन्हें बताया कि उन्हें फिल्म की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इस भूमिका से इनकार कर दिया. उनकी चाची ने उन्हें डांटते हुए कहा, 'ये चप्पल निकालकर तुम्हारे सिर पर मारूंगी, तुमने इस फिल्म को ना क्यों कहा?

बता दें कि रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित और बी.आर. चोपड़ा द्वारा सह-लिखित और निर्मित फिल्म 'बागबान' बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही थी.