'सिर्फ जवानों की जागीर नहीं है रोमांस,' तब्बू-अजय देवगन के बीच चल क्या रहा है?

बॉलीवुड की शानदार और रील जोड़ी तब्बू और अजय देवगन को तो सब जानते ही होंगे. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब ये रील लाइफ कपल एक बार चर्चा में है क्योंकि इनकी एक फिल्म आ रही हैं जिसमें दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म का नाम औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) है.

Social Media

Auron Mein Kahan Dum Tha: बॉलीवुड में रियल जोड़ियों के बारे में तो आपने काफी सुना होगा लेकिन कुछ रील कपल भी है जिनको साथ देखना फैंस को पसंद है. इस लिस्ट में तब्बू और अजय देवगन का भी नाम शामिल है. ये दोनों जब-जब बड़े पर्दे पर आए हैं तब-तब इनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर धूम मचा चुकी है. इन्होंने दृश्यम, दृश्यम 2 और दे दे प्यार दे जैसी हिट फिल्में दी है. अब एक बार फिर से ये जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है.

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर सामने आया है, फिल्म में आपको अजय और तब्बू के बीच लव स्टोरी देखने को मिलेगी. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है जो कि स्पेशल 26, बेबी और नाम शबाना जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं. औरों में कहां दम था के ट्रेलर को देखकर मालूम पड़ता है कि अजय देवगन और तब्बू की फ्लैशबैक में लव स्टोरी दिखाई जाएगी.


'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर हुआ रिलीज

रोमांस के अलावा, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म में एक्शन और सस्पेंस भी भरपूर मिलेगा. अजय देवगन और तब्बू ने कई 30 सालों से इंडस्ट्री में धाक जमाए हुए हैं. अजय और तब्बू के अलावा, फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

औरों में कहां दम था को नरेंद्र हीरावत, कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियो), संगीता अहीर और शीतल भाटिया ने डायरेक्ट की है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट लेवल का कोई जवाब नहीं. हर कोई इसको जमकर प्यार दे रहा है. मूवी में तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी आपको 80-90 दशक की याद दिलाने के लिए काफी है.