Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल में से एक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है, लेकिन दयाबेन का किरदार, जिसे दिशा वकानी ने बखूबी निभाया, आज भी फैंस के लिए सबसे यादगार है. हालांकि, दिशा वकानी पिछले कुछ सालों से शो से दूर हैं, लेकिन हाल ही में शो के मेकर्स असित मोदी ने दयाबेन के किरदार और उनके पहले ऑडिशन की कुछ दिलचस्प यादें साझा कीं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में असित मोदी ने दिशा वकानी के पहले ऑडिशन को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इस किरदार को जीवंत किया था. उन्होंने दिशा को 'एक बेहतरीन अदाकारा' बताते हुए कहा कि ऑडिशन के दौरान उनकी प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया था. असित ने बताया, 'हमने दिशा को दयाबेन के किरदार की बारीकियों के बारे में समझाया था. जब उन्होंने ऑडिशन दिया, तो उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि हमें तुरंत यकीन हो गया कि दयाबेन का किरदार उनके लिए ही बना है.'
दयाबेन का किरदार अपनी हंसमुख अदा और अनोखे गरबा स्टाइल के लिए जाना जाता है. असित मोदी ने खुलासा किया कि यह किरदार उनकी मां से प्रेरित था. उन्होंने बताया, 'दयाबेन के जेठालाल को बालकनी से बुलाने का संदर्भ मेरी मां से आता है. जब भी मेरे पिता काम पर जाते थे, तो वे कुछ भूल जाते थे, और मेरी मां उन्हें पुकारते हुए उनके पीछे दौड़ती थीं. हमने उनके किरदार में वह मासूमियत खरीदी; उनका गरबा करना बाद में जोड़ा गया.'
उन्होंने आगे बताया कि गरबा का विचार शो के शुरुआती एपिसोड्स में आया, जब बापूजी के कूल्हे में अकड़न की कहानी को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई. असित ने कहा, 'हमने सोचा कि क्या गरबा उनकी अकड़न को ठीक कर सकता है. जब यह सीन फिल्माया गया, तो दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया.' दयाबेन का गरबा स्टाइल पूरी तरह से दिशा वकानी का सुधार था, जिसने इस किरदार को और भी खास बना दिया.
दयाबेन की वापसी को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है. असित मोदी ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि शो में दयाबेन का किरदार जल्द ही वापस आएगा. हालांकि, मेकर्स इस किरदार के लिए नए चेहरों के ऑडिशन ले रहे हैं, लेकिन असित ने दिशा वकानी की वापसी की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा, 'दिशा ने दयाबेन को एक अलग पहचान दी है. हम चाहते हैं कि वह वापस आएं, लेकिन हम दर्शकों की भावनाओं का भी सम्मान करते हैं और जल्द ही इस किरदार को नए रूप में पेश करेंगे.'