menu-icon
India Daily

Disha Vakani as Dayaben: कौन होगी तारक मेहता का उलटा चश्मा की नई दयाबेन? 6 साल बाद डायरेक्टर को मिला मनचाहा एक्टर

तारक मेहता का उलटा चश्मा टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला दैनिक सिटकॉम है. शो के मेकर्स दिशा वकानी के जाने के बाद से ही नई दयाबेन के किरदार के लिए एक्टर ढूंढ रहे हैं. अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी पर चुप्पी तोड़ी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Disha Vakani as Dayaben
Courtesy: Social Media

Disha Vakani as Dayaben: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने शो में दयाबेन के रोल के लिए एक एक्टर को ढूंढ लिया है, ऐसी खबरें सामने आने के बाद, प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है. शो की शुरुआत से ही दिशा ने दयाबेन के रोल को बखूबी निभाया है और दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया है. अब इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए असित ने बताया कि उन्होंने अभी तक दयाबेन के किरदार के लिए एक्टर को फाइनल नहीं किया है.

बहुत पसंद किए जाने वाले किरदार के बारे में बात करते हुए असित ने कहा कि दयाबेन जल्द ही शो में वापसी करेंगी. असित ने कहा, 'लोग दया भाभी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं जल्द ही उन्हें फाइनल कर दूंगा. लोग कहते हैं कि दयाबेन के बिना, वे शो का उतना आनंद नहीं लेते हैं और मैं भी इससे सहमत हूं. हम एक टीम के रूप में दया भाभी की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह जल्द ही वापस आ जाएंगी.'

कौन होगी TMKOC की नई दयाबेन?

दिशा वकानी की वापसी के बारे में पूछे जाने पर, असित ने कहा कि वह उनकी बहन की तरह हैं और उनका वापस आना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा, 'हम केवल यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी इस किरदार के रूप में वापस आएं. वह मेरी बहन की तरह हैं और उन्हें कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां निभानी हैं, इसलिए उनका वापस आना मुश्किल हो सकता है. हम आज भी उन्हें याद करते हैं. वह अपने सह-कलाकारों और टीम के लिए बहुत ईमानदार और देखभाल करने वाली थीं. हमें उम्मीद है कि हमें भी कोई ऐसा ही किरदार मिलेगा.'

बता दें कि 2018 में मां बनने के बाद से ही दिशा शो में वापस नहीं लौटीं हैं. 2022 में यह बताया गया कि शो में दयाबेन की अनोखी आवाज की वजह से दिशा की तबियत खराब हो गई है. उसी साल अक्टूबर में शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर झूठी रिपोर्टिंग की आलोचना की. उन्होंने एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें दावा किया गया था कि दिशा को 'दयाबेन की अजीबोगरीब आवाज की वजह से गले की समस्या हुई.'

शो के बारे में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाला दैनिक सिटकॉम है. 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ, यह टीवी शो 3,300 से ज्यादा एपिसोड के साथ अपने 17वें साल में चल रहा है.