Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूरे हुए 15 साल, दर्शकों के दिल में अभी भी जगह है बरकरार
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: इस शो में आपको हंसी, ड्रामा, परिवार की एकता, नोकझोंक, प्यार, दोस्ती. दुश्मनी सब देखने को मिलेगा. शो में आपको जीवन से जुड़ी कई चीजें सीखने को मिलती है. दर्शकों के इतने प्यार के बाद शो ने पूरे 15 साल कंपलीट कर लिए है जिसकी खुशी जाहिर करते हुए मुनमुन दत्ता ने एक पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: लंबे समय से चला आ रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जिसे लोग आज भी काफी पसंद करते है. यह एक ऐसा शो हैं जिसने लोगों के दिल में ऐसी जगह बनाई है जिसे रिप्लेस कर पाना थोड़ा मुश्किल है. शो के हर कैरेक्टर ने दर्शकों का दिल जीता है. यह एक ऐसा शो है जिसके पुराने एपिसोड को भी लोग देखना पसंद करते है.
व्यूवर्स खाना खाते समय भी सिर्फ इस शो को देखना चाहते है. इस शो में आपको हंसी, ड्रामा, परिवार की एकता, नोकझोंक, प्यार, दोस्ती. दुश्मनी सब देखने को मिलेगा. शो में आपको जीवन से जुड़ी कई चीजें सीखने को मिलती है. दर्शकों के इतने प्यार के बाद शो ने पूरे 15 साल कंपलीट कर लिए है जिसकी खुशी जाहिर करते हुए मुनमुन दत्ता ने एक पोस्ट किया है.
मुनमुन ने किया पोस्ट
मुनमुन ने आगे लिखा 'सहकर्मियों की अद्भुत टीम, अभिनेताओं/निर्देशकों/लेखकों और पूरी यूनिट के प्रत्येक व्यक्ति की आभारी हूं
एक के बाद एक लक्ष्य हासिल करने के लिए असित जी की अथक खोज और समर्पण..यह हर किसी की कड़ी मेहनत, समय, जुनून, धैर्य, समर्पण, दृढ़ संकल्प और इस परियोजना में दी जा सकने वाली हर चीज का परिणाम है.'