नई दिल्ली: लंबे समय से चला आ रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जिसे लोग आज भी काफी पसंद करते है. यह एक ऐसा शो हैं जिसने लोगों के दिल में ऐसी जगह बनाई है जिसे रिप्लेस कर पाना थोड़ा मुश्किल है. शो के हर कैरेक्टर ने दर्शकों का दिल जीता है. यह एक ऐसा शो है जिसके पुराने एपिसोड को भी लोग देखना पसंद करते है.
व्यूवर्स खाना खाते समय भी सिर्फ इस शो को देखना चाहते है. इस शो में आपको हंसी, ड्रामा, परिवार की एकता, नोकझोंक, प्यार, दोस्ती. दुश्मनी सब देखने को मिलेगा. शो में आपको जीवन से जुड़ी कई चीजें सीखने को मिलती है. दर्शकों के इतने प्यार के बाद शो ने पूरे 15 साल कंपलीट कर लिए है जिसकी खुशी जाहिर करते हुए मुनमुन दत्ता ने एक पोस्ट किया है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 15 साल हुए पूरे
दरअसल, मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती है.
अभी हाल ही में मुनमुन दत्ता यानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने एक पोस्ट शेयर किया है. अभिनेत्री ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 15वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा 'कृतज्ञता! कृतज्ञता और केवल कृतज्ञता ही वह है जो मैं आज व्यक्त कर सकती हूँ.
पिछले 15 वर्षों में जिस तरह से मेरे जीवन ने बेहतरी की दिशा में मोड़ लिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और उस प्यार के लिए आभारी हूं जो मुझ पर/हम पर उन सभी लोगों द्वारा बरसाया है जिन्होंने शो देखा है और हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाया है.'
मुनमुन ने किया पोस्ट
मुनमुन ने आगे लिखा 'सहकर्मियों की अद्भुत टीम, अभिनेताओं/निर्देशकों/लेखकों और पूरी यूनिट के प्रत्येक व्यक्ति की आभारी हूं
एक के बाद एक लक्ष्य हासिल करने के लिए असित जी की अथक खोज और समर्पण..यह हर किसी की कड़ी मेहनत, समय, जुनून, धैर्य, समर्पण, दृढ़ संकल्प और इस परियोजना में दी जा सकने वाली हर चीज का परिणाम है.'