menu-icon
India Daily

Munmun Dutta: जेठालाल के बिना मालदीव पहुंची ‘तारक मेहता’ की ‘बबीता जी!, तस्वीरें साझा कर मुनमुन ने कहा- बहुत जरूरी होता है कि..

Munmun Dutta: मुनमुन दत्ता इन दिनों मालदीव में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
munmun

हाइलाइट्स

  • मालदीव में मुनमुन दत्ता कर रही हैं एन्जॉय

नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता काफी सुर्खियों में रहती है. अदाकारा अपने सीरियल के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी जानी जाती है. उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी सुंदरता की चर्चा होती है. मुनमुन भी अपने फैंस के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों को फैंस भी काफी प्यार देते हैं. अभी हाल ही में बबीता जी ने कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं.

मालदीव में मुनमुन दत्ता कर रही हैं एन्जॉय

दरअसल, मुनमुन दत्ता इन दिनों मालदीव में अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं. इन फोटोज में मुनमुन अपनी दिलकश अदाएं बिखेरती दिख रही हैं. एक्ट्रेस इन फोटोज में बीच के किनारे पोज देती दिख रही हैं. इस दौरान बबीता जी ने मल्टीकलर का आउटफिट कैरी किया है. उनकी इन फोटोज से फैंस भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. 

मुनमुन का लुक

इस लुक में मुनमुन ने खुद को सिंपल रखा है और उन्होंने बालों को खुला रखा है जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए मुनमुन ने काफी प्यारा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा 'बहुत जरूरी होता है कि अपनी शांति के लिए आप छोटा सा ब्रेक लें, तरोताजा होना और जीवन की भागदौड़ में वापस आना हमेशा महत्वपूर्ण होता है.' 

मुनमुन दत्ता जो कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में छा गई हैं. शो में इनके रोल को काफी पसंद किया जाता है और हर कोई इनकी काफी तारीफ भी करते हैं. बबीता जी और जेठालाल के बीच के रिश्ते को भी दर्शक काफी पसंद करते हैं.