Taapsee Pannu Court Marriage: पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस बो ने अपनी पत्नी, एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ 2024 के आखिर में एक खास पल को साझा किया. मैथियस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और तापसी की कोर्ट मैरिज की एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की, जो इस खास अवसर पर एक यादगार पल बना.
मैथियस ने इस तस्वीर के साथ एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे 2024 उनके लिए बेहद खास साल रहा. उन्होंने लिखा, '2024 खत्म होने वाला है. मेरे लिए वाकई एक शानदार साल, मेरे जीवन के सबसे घटनापूर्ण सालों में से एक. एक गर्लफ्रेंड जो मेरी पत्नी बन गई, और एक परिवार जो बड़ा होता गया. मैं सभी को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं, जिसमें आपके परिवार और दोस्तों का प्यार हो.'
तापसी और मैथियस की शादी 23 मार्च 2024 को उदयपुर में परिवार और दोस्तों के एक निजी समारोह में हुई थी. इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए, जिनमें फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, एक्टर पावेल गुलाटी, और स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लों भी शामिल थे हालांकि, तापसी ने अपनी शादी को पूरी तरह से निजी रखा और अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कोई आधिकारिक तस्वीर नहीं शेयर की है.
तापसी और मैथियस की पहली मुलाकात 2013 में भारतीय बैडमिंटन लीग (IBL) के उद्घाटन के दौरान हुई थी. मैथियस उस वक्त लखनऊ स्थित टीम अवध वारियर्स के सदस्य थे, जबकि तापसी चैंपियन हैदराबाद हॉटशॉट्स के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम कर रही थीं. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और एक मजबूत रिश्ता बन गया.
हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के दौरान, तापसी ने अपने और मैथियस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन तब उन्होंने इसे सार्वजनिक नहीं किया था. तापसी ने कहा कि इस साल लोगों को उनकी शादी के बारे में पता नहीं चला क्योंकि उन्होंने इसे पूरी तरह से निजी रखा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, तापसी पन्नू जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गांधारी' में नजर आएंगी. इस फिल्म को देवाशीष मखीजा ने डायरेक्ट किया है और इसमें वह एक मां और बच्चे के बीच के गहरे रिश्ते को उजागर करेंगी. तापसी का यह नया प्रोजेक्ट उनके फैंस के लिए एक और रोमांचक अनुभव होगा.