अजय देवगन से लेकर आयुष्मान खुराना तक.. फाइनल में पहुंची टीम इंडिया तो खुशी से झूमे बॉलीवुड के ये सितारे
कल गुरुवार को इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई. रोहित शर्मा की टीम की जीत के बाद बॉलीवुड सितारे भी खुशी से झूमे और उन्होंने टीम इंडिया को इसके लिए बधाई दी. आइए जानते हैं कि किस बॉलीवुड सितारे ने क्या कहा?
IND vs ENG: कल गुरुवार को इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जिसमें रोहित शर्मा की आगुवाई वाली टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस जीत के बाद भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और वह सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. रोमांचक मैच के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी इसकी बधाई दी. अजय देवगन से लेकर अभिषेक बच्चन तक कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस जीत की खुशी जाहिर की है.
आपको बता दें कि 27 जून दिन गुरुवार को हुए सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम ने जोस बटलर की टीम को 68 रनों से हराया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 172 रन का टारगेट दिया.
अभिषेक बच्चन
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी इस खुशी की बधाई देते हुए लिखा- बस एक कदम और फिर हम जीत के बेहद करीब होंगे, आओ टीम इंडिया. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाई!
वरुण धवन
वहीं वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की फोटो शेयर करते हुए लोगों को बधाई दी.