menu-icon
India Daily

'ये मरा हुआ समाज है...', 'छावा' की सक्सेस पर स्वरा भास्कर ने कर दिया था ऐसा कमेंट, अब एक्ट्रेस ने दी सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई. अब स्वरा ने अपने नए ट्वीट में सफाई दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Swara Bhasker Tweet
Courtesy: social media

Swara Bhasker Tweet: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रही है. हर कोई इस फिल्म को देखने के बाद एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहा है. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई. अब स्वरा ने अपने नए ट्वीट में सफाई दी है. 

'ये मरा हुआ समाज है...'

एक्ट्रेस ने अपने उस ट्वीट पर सफाई दी है जिसमें उन्होंने हाल ही में दो भगदड़ों में हुई मौतों पर हिंदुओं के एक काल्पनिक यातना दृश्य से अधिक क्रोधित होने के लिए "मस्तिष्क और आत्मा-मृत समाज" पर हमला बोला था. उन्होंने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा और महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का जिक्र किया, लेकिन कोई विशेष उल्लेख नहीं किया.

स्वरा भास्कर ने छावा पर अपने ट्वीट पर सफाई दी

अब, शुक्रवार को एक्स पर स्वरा ने लोगों से कहा कि वे "वर्तमान समय की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए अतीत की महिमा का दुरुपयोग न करें". स्वरा ने साझा किया कि वह छत्रपति शिवाजी की "बहादुर विरासत और योगदान" का सम्मान करती हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे ट्वीट ने बहुत बहस और गलतफहमी पैदा की है. बिना किसी संदेह के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की बहादुर विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं. खासकर सामाजिक न्याय और महिलाओं के प्रति सम्मान के उनके विचारों का."

स्वरा ने कहा कि “मेरा सीमित कहना यह है कि अपने इतिहास का महिमामंडन करना अच्छी बात है, लेकिन कृपया वर्तमान समय की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए अतीत के गौरव का दुरुपयोग न करें. ऐतिहासिक समझ का इस्तेमाल हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि बांटने और मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए.”

'मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व'

स्वरा ने अंत में कहा, "अगर मेरे पहले के ट्वीट से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे खेद है.. किसी भी अन्य गौरवान्वित भारतीय की तरह, मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व है. हमारा इतिहास हमें एकजुट करना चाहिए और हमें बेहतर और अधिक समावेशी भविष्य के लिए लड़ने की ताकत देनी चाहिए."

स्वरा ने पहले क्या कहा था

इससे पहले, बुधवार को स्वरा ने कहा था, "एक ऐसा समाज जो भगदड़ और कुप्रबंधन + फिर कथित तौर पर जेसीबी के बुलडोजर से शवों को उठाने के कारण हुई भयानक मौत की तुलना में 500 साल पहले के हिंदुओं की अत्यधिक अलंकृत, आंशिक रूप से काल्पनिक फिल्मी यातना पर अधिक क्रोधित है - एक मस्तिष्क और आत्मा-मृत समाज है."

छावा के बारे में

छावा का निर्देशन लक्ष्मीकांत उतेकर ने किया है। इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं. यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर हिट साबित हुई है. छावा में विक्की मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे.