menu-icon
India Daily

तलाक के बाद सुष्मिता सेन की एक्स भाभी का हुआ बुरा हाल, कपड़े बेचकर बेटी को पाल रहीं एक्ट्रेस, वीडियो देख फैंस हैरान

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा जिन्हें धारावाहिक 'देवों के देव...महादेव' में राजकुमारी रेवती के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में तीन साल की बेटी जियाना के साथ वापस आ गई हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Charu Asopa left Mumbai
Courtesy: social media

Charu Asopa left Mumbai: सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई से बीकानेर चली गई हैं. उन्होंने ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस शुरू किया है. 'देवों के देव...महादेव' से मशहूर चारू अपने एक्स पति राजीव सेन से तलाक को लेकर भी चर्चा में रही थीं.

मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन आईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा जिन्हें धारावाहिक 'देवों के देव...महादेव' में राजकुमारी रेवती के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में तीन साल की बेटी जियाना के साथ वापस आ गई हैं. 37 साल की एक्ट्रेस ने मुंबई अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अपना खुद का ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस शुरू किया है.

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह एक महीने से अपनी बेटी के साथ बीकानेर में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं. मुंबई छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए चारु ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि 'वहां की लाइफ मुश्किल थी, जिसमें महीने का खर्च, किराया मैनेज करना मुश्किल था. चारु ने कहा कि 'जब मैं मुंबई में शूटिंग कर रही होती हूं तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती. यह बेहद मुश्किल होता था. घर वापस आना और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना पूरी तरह से प्लान था.'

उन्होंने कहा कि 'जब आप कुछ नया शुरू करते हैं, तो हर कोई स्ट्रगल करता है. मेरे मामले में क्या अलग है? मैं ऑर्डर लेने से लेकर पैकेज भेजने और स्टॉक लाने तक सब कुछ खुद ही कर रही हूं. जब मैं अभिनय के लिए मुंबई आई थी, तब भी यह आसान नहीं था. मैंने अपने लिए एक नाम बनाने के लिए स्ट्रगल किया और मैं कामयाब रही.'